जमशेदपुर के सीतारामडेरा थाना क्षेत्र में बिल्डर अमित सोलंकी के घर हुई 20 लाख रुपए की चोरी के मामले में पुलिस ने चार लोगों को गिरफ्तार किया है। गिरफ्तार आरोपियों में एक महिला भी शामिल है। पुलिस ने सीसीटीवी फुटेज के आधार पर कार्रवाई की। सिटी एसपी कुमार शिवाशीष ने बताया कि गिरफ्तार आरोपियों में मुख्य आरोपी आलोक मुखी, उसका बहनोई धीरज, धीरज की पत्नी ज्योति और चोरी का सोना खरीदने वाला सुनील शामिल है। पुलिस ने इनके पास से चोरी के आभूषण और 70 हजार रुपए नगद जब्त किए हैं। धीरज और ज्योति के साथ उनका दो साल का बच्चा भी है। यह घटना रविवार दोपहर को हुई थी। बिल्डर अमित सोलंकी के घर की महिलाएं दोपहर 2:30 बजे से 3:30 बजे तक छत पर धूप सेंकने गई थीं। जब वे एक घंटे बाद वापस लौटीं, तो कमरे में सामान बिखरा हुआ था और अलमारी टूटी हुई थी। तत्काल परिजनों और पुलिस को सूचना दी गई। जांच में सामने आया कि चोर गैराज के मुख्य गेट का ताला तोड़कर घर में घुसे थे। सीसीटीवी फुटेज में एक कचरा चुनने वाला व्यक्ति घर में घुसते और चोरी के बाद कंधे पर बैग लेकर जाते हुए दिखाई दिया। इसी फुटेज के आधार पर पुलिस ने छानबीन शुरू की। एसपी ने बताया कि मुख्य आरोपी आलोक मुखी ने चोरी की घटना को अंजाम दिया। उसने चोरी के आभूषण अपने बहनोई धीरज को दिए। धीरज ने ये आभूषण सुनील को 70 हजार रुपए में बेच दिए। आलोक मुखी पहले भी चोरी के मामलों में जेल जा चुका है।


