थाना राजासांसी की पुलिस ने जमीनी विवाद को लेकर भतीजे और भाभी पर दातर से हमला कर जख्मी करने के मामले में आरोपी चाचा सहित 2 युवकों के खिलाफ केस दर्ज किया है। आरोपियों की पहचान चाचा बलविंदर सिंह और गगनदीप निवासी मलूनंगल के रूप में हुई है। पुलिस को दी शिकायत में गुरविंदर सिंह निवासी मलूनंगल ने बताया कि 21 सितंबर सुबह 10 बजे वह अपने भाई संदीप सिंह और माता गुरमीत कौर के साथ जमीन में चारा लेने गए थे कि रास्ते में उसके चाचा बलविंदर सिंह और गगनदीप सिंह ने दात्तर से हमला कर जख्मी कर दिया। पुलिस ने बताया कि इस मामले में आरोपियों की गिरफ्तारी के लिए छापेमारी कर रहे हैं।