भास्कर न्यूज |लुधियाना जमीन बेचने के नाम पर 28 लाख रुपये हड़पने का मामला सामने आया है। पीड़ित सतिंदरजीत सिंह वासी गांव कुम खुर्द ने बताया कि उसने साल 2024 में आरोपी दलजीत सिंह वासी गांव मनसूरा से जमीन खरीदने का सौदा किया था। सौदे के दौरान आरोपी ने उससे 28 लाख रुपये ले लिए। सतिंदरजीत सिंह के मुताबिक, जब रजिस्ट्री करवाने का समय आया तो आरोपी बार-बार टालमटोल करने लगा। आखिरकार जब पीड़ित ने अपने रुपये वापस मांगे, तो आरोपी ने पैसे लौटाने से भी इनकार कर दिया। इसके बाद पीड़ित ने थाना कुम कलां पुलिस को शिकायत दी।जांच अधिकारी संजीव कुमार ने बताया कि पीड़ित के बयान पर आरोपी दलजीत सिंह के खिलाफ धोखाधड़ी का केस दर्ज कर लिया गया है। पुलिस दोनों पक्षों को बुलाकर मामले की जांच कर रही है।