जयंती पर डिप्टी सीएम ने की पूजा

कवर्धा| हनुमान जयंती पर शनिवार को उपमुख्यमंत्री विजय शर्मा ने खेड़ापति हनुमान मंदिर और मंडी परिसर स्थित हनुमान मंदिर में विशेष पूजा-अर्चना की। उन्होंने महा आरती में भाग लिया। प्रदेश और जिले के लोगों की सुख-शांति, समृद्धि और अच्छे स्वास्थ्य की कामना की। इस मौके पर जिला पंचायत अध्यक्ष ईश्वरी साहू, नगर पालिका अध्यक्ष चंद्रप्रकाश चंद्रवंशी ने हनुमानजी की आराधना की। पूजा के बाद मंदिर परिसर में महा आरती हुई। जय बजरंग बली के जयकारों से मंदिर परिसर गूंज उठा। माहौल भक्तिभाव और आध्यात्मिक ऊर्जा से भर गया। खेड़ापति हनुमान जन आस्था का प्रतीक: उपमुख्यमंत्री विजय शर्मा ने श्रद्धालुओं को संबोधित करते हुए कहा कि हनुमानजी की आराधना से शक्ति, साहस और संकल्प की भावना मिलती है। खेड़ापति हनुमान मंदिर जन आस्था का प्रतीक है। यहां आने से आत्मिक शांति मिलती है। दिनभर मंदिर परिसर में धार्मिक अनुष्ठान, भजन-कीर्तन और प्रसाद वितरण हुआ। बड़ी संख्या में श्रद्धालुओं ने हिस्सा लिया। प्रशासन और मंदिर समिति ने श्रद्धालुओं की सुविधा के लिए पूरी व्यवस्था की थी।

FacebookMastodonEmail

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *