जयपुर के उत्कर्ष कोचिंग में रविवार देर शाम 9 स्टूडेंट बेहोश हो गए। जानकारी के अनुसार, कोचिंग में चल रही क्लास के दौरान पास में स्थित एक पीजी हॉस्टल की सीवर लाइन से बदबू उठी। इसके बाद उसकी बदबू से बेहोशी छाने लगी थी। महेश नगर थाना पुलिस ने बेहोशी की हालत में इन सभी स्टूडेंट्स को प्राइवेट हॉस्पिटल में एडमिट करवाया। जहां उनकी हालत में सुधार है। SHO (महेश नगर) कविता शर्मा ने बताया- रिद्धि-सिद्धि तिराहे के पास एक बिल्डिंग में उत्कर्ष कोचिंग चलती है। रविवार शाम को कोचिंग में क्लास चल रही थी। शाम करीब 6:45 बजे क्लास में पढ़ाई के दौरान एक अजीब बदबू आने के चलते क्लास में मौजूद 5 छात्राओं और 4 छात्रों को बेहोशी छाने लगी। उन्होंने बताया- क्लास में हुई स्थिति को देखकर हंगामा मच गया। सूचना पर पुलिस मौके पर पहुंची और एंबुलेंस बुलाकर बेहोशी की हालत में 9 स्टूडेंट्स को नजदीकी प्राइवेट हॉस्पिटल में एडमिट करवाया। डॉक्टर्स का कहना है कि सभी की हालत में सुधार है। प्रारंभिक पूछताछ में बच्चों ने बताया कि अजीब बदबू आने के बाद वह बेहोश हो गए।