जयपुर के प्रताप नगर स्थित सेंट जोसेफ कॉन्वेंट स्कूल के छात्रों और शिक्षकों ने विधानसभा भवन का दौरा किया। इस दौरान छात्रों ने विधानसभा की कार्यप्रणाली को करीब से जाना और समझा। विधानसभा के मुख्य सभागार और संग्रहालय का भ्रमण कर छात्र और शिक्षक उत्साहित हुए। छात्रों ने भविष्य में विधानसभा के नेतृत्व में अपनी भूमिका निभाने का संकल्प लिया। संस्थान के निदेशक डॉ. मुदित विलियम्स और प्राचार्य डॉ. एस.डी. शर्मा ने छात्रों की इस सोच की सराहना की। उन्होंने छात्रों को सकारात्मक योगदान के लिए प्रेरित किया। शिक्षिका श्रीमती दीपा स्वामी और शिक्षक ललित शर्मा ने इस भ्रमण में सहयोग के लिए श्री विक्रम सिंह शेखावत का आभार व्यक्त किया।