जयपुर में होटल और बजरी व्यवसायी से गैंगस्टर लॉरेंस बिश्नोई के नाम 5 करोड़ की फिरौती मांगने का मामला सामने आया है। इंटरनेशनल नंबर से आए कॉल में बिजनेसमैन को धमकाया गया। कहा- नुकसान की कीमत तू चुकाएगा। परिवार की सलामती चाहता है तो रुपयों की व्यवस्था कर ले। धमकी के बाद पीड़ित साइबर क्राइम थाने पहुंचा, जहां रविवार को पुलिस ने मामला दर्ज कर लिया है। पीड़ित बिजनेसमैन (32) जयपुर के चित्रकूट का रहने वाला है। बजरी के कारोबार के साथ होटल का भी काम रिपोर्ट में बताया कि उसका बजरी का कारोबार है। साथ में श्याम नगर में एक होटल भी चलाता है। उसके साथ बिजनेस पार्टनर विकास बिश्नोई और उसके दोस्त भरत और लखविंदर भी है। पीड़ित का कहना है कि कुछ दिनों पहले उसके पार्टनर और दोस्तों का होटल मालिक भंवर यादव के साथ किरायदारी को लेकर कुछ दिनों पहले कहासुनी हो गई थी। पीड़ित ने भंवर यादव के पक्ष में आ गया तो उसका पार्टनर विकास बिश्नोई और दोस्त नाराज हो गए। पीड़ित का आरोप है कि भंवर यादव का पक्ष लेने से उसका पार्टनर नाराज हो गया था और उसे ये धमकी दिलाई। इसी बीच 14 दिसंबर रात करीब 2 बजे से उसके मोबाइल पर यूनाइटेड किंगडम के मोबाइल नंबर से कॉल आने शुरू हो गए। रात करीब 2:28 बजे कॉल उठाया। इसके बाद आशीष बिश्नोई नाम के बदमाश ने उसे धमकाया और फिरौती मांगी। मिली धमकी, 15 बार किए कॉल पीड़ित ने बताया कि फोन उठाते ही बदमाश बोला- मैं लॉरेंस बिश्नोई गैंग का अशीष बिश्नोई बोल रहा हूं। तूने विकास, भरत और लखविंदर को जो नुकसान पहुंचाया है, उसकी कीमत तू चुकाएगा। अगर तू बचना चाहता है और अपने परिवार की सलामती चाहता है तो 5 करोड़ की व्यवस्था कर ले। साथ में बोला- सोशल मीडिया पर वीडियो डालकर इन तीनों से माफी मांग ले। अगर तूने माफी नहीं मांगी और पैसे नहीं दिए तो हम कैसे काम करते है तू अच्छी तरह जानता है। पीड़ित ने बताया कि इसके बाद उसने फोन कट कर दिया। इस पर 15 अलग-अलग इंटरनेशनल नंबर से उसके पास कॉल आया। इधर,पीड़ित की शिकायत पर पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। झुंझुनूं में भी ज्वेलरी कारोबारी से मांगी थी फिरौती गैंगस्टर लॉरेंस के गुर्गे लगातार राजस्थान में कारोबारियों को धमका रहे है। हाल ही में झुंझुनूं में गैंगस्टर लॉरेंस बिश्नोई गैंग के नाम से ज्वेलरी कारोबारी से 5 लाख रुपए की रंगदारी (प्रोटेक्शन मनी) मांगने का मामला सामने आया था। ज्वेलर को विदेश से वॉट्सऐप कॉल कर धमकी दी। कहा- पैसा जमा करा दो, नहीं तो गोली मार दी जाएगी। ज्वेलर ने 13 दिसंबर की रात को मुकुंदगढ़ थाने में मामला दर्ज कराया है। ज्वेलर ने रिपोर्ट में बताया था कि 1 दिसंबर को सुबह 8 बजे उसके पास एक वॉट्सऐप कॉल आया। सामने वाले व्यक्ति ने कहा- ‘मैसेज पढ़ा नहीं जाता है क्या।’ इसके बाद कॉल कट कर दिया। इसके बाद 11 दिसंबर दोपहर 12:20 पर भी धमकी भरा कॉल आया था। कॉल करने वाले ने कहा-‘मैं सुमित गोदारा लॉरेंस गैंग से बात कर रहा हूं। भाई के नाते क्या मदद करोगे।’ इस पर कहा- मैं चालीस-पचास हजार रुपए महीने कमाता हूं। आप बताओ आपको क्या मदद चाहिए। इसके बाद सामने वाले व्यक्ति ने कहा- विचार करके बता देना। इसके बाद फोन कट कर दिया। शाम 5:53 बजे पर फिर कॉल आया। जिसमें सामने वाले व्यक्ति ने कहा- मेरी बात पर क्या गौर किया। साथ ही 12 दिसंबर की शाम तक 5 लाख रुपए नहीं देने पर अंजाम भुगतने की धमकी दी। ये खबर भी पढ़ें… ज्वेलर से गैंगस्टर लॉरेंस के नाम से मांगी फिरौती:विदेश से वॉट्सऐप कॉल कर दी धमकी; कहा- पैसा जमा करा दो, नहीं तो गोली मार देंगे झुंझुनूं में गैंगस्टर लॉरेंस बिश्नोई गैंग के नाम से ज्वेलरी कारोबारी से 5 लाख रुपए की रंगदारी (प्रोटेक्शन मनी) मांगने का मामला सामने आया है। ज्वेलर को विदेश से वॉट्सऐप कॉल कर धमकी दी। कहा- पैसा जमा करा दो, नहीं तो गोली मार दी जाएगी। ज्वेलर ने 13 दिसंबर की रात को मुकुंदगढ़ थाने में मामला दर्ज कराया है। (यहां पढ़ें पूरी खबर)