जयपुर के राजकीय प्राथमिक विद्यालय शिवपुरा, खवारानीजी में गरीब बच्चों की मदद के लिए भारत पथिक संस्थान ने एक सराहनीय पहल की है। संस्थान ने स्कूल के सभी विद्यार्थियों को सर्दी से बचाव के लिए गर्म जर्सी और पढ़ाई के लिए आवश्यक सामग्री वितरित की। कार्यक्रम में संस्थान के सचिव अनिल बिलोनिया ने बताया कि यह पहल बच्चों की शिक्षा और उनके स्वास्थ्य को ध्यान में रखते हुए की गई है। इस अवसर पर कई गणमान्य व्यक्तियों ने शिरकत की, जिनमें पंचायत समिति सदस्य नाथूराम गुर्जर, सीआईडी-सीबी से उमर शहजाद, वरिष्ठ पत्रकार रामावतार गुर्जर शामिल थे। विद्यालय की ओर से प्रधानाध्यापक राजकुमार शर्मा, वरिष्ठ अध्यापक गोधाराम और पायल शर्मा ने कार्यक्रम में भाग लिया। भारत पथिक संस्थान के संस्थापक सुरेश चंद्र बिलोनिया, मोहनलाल मुंडोतिया और महेंद्र कुमार जाजोरिया सहित समस्त विद्यालय के शिक्षक भी इस अवसर पर मौजूद रहे।