जयपुर-दिल्ली रेलमार्ग पर बड़ा हादसा टला:बांदीकुई जंक्शन पर लाइन में आया फ्रैक्चर, एक घंटे खड़ी रही पैसेंजर ट्रेन

जयपुर-दिल्ली रेलमार्ग पर एक की यात्री सतर्कता से बड़ा हादसा टल गया। बांदीकुई जंक्शन के प्लेटफॉर्म नंबर एक पर बुधवार सुबह रेल लाइन में फ्रैक्चर (दरार) हो गया। एक पैसेंजर की नजर इस पर पड़ी तो उसने रेल प्रशासन को इसकी सूचना दी। इस दौरान जयपुर से हिसार जा रही पैसेंजर ट्रेन करीब एक घंटे तक बांदीकुई स्टेशन पर खड़ी रही, जिससे यात्रियों को परेशानियों का सामना करना पड़ा। जानकारी के अनुसार, गाड़ी संख्या 14734 जयपुर-बठिंडा पैसेंजर सुबह करीब 7:30 बजे बांदीकुई जंक्शन पर पहुंची। इस दौरान प्लेटफॉर्म नंबर एक पर रुकने के बाद एक यात्री की नजर ट्रैक पर पड़ी। रेल लाइन पर फ्रैक्चर दिखाई देने के बाद तुरंत रेल प्रशासन को इसकी सूचना दी। इसके बाद रेलवे कर्मचारी मौके पर पहुंचे। एक घंटे प्लेटफॉर्म पर खड़ी रही ट्रेन जांच में पाया गया कि रेल लाइन में करीब 15 एमएम का फ्रैक्चर है। रेल कर्मचारियों ने तुरंत कार्रवाई करते हुए फ्रैक्चर को ठीक कर लिया। इस दौरान ट्रेन एक घंटे तक प्लेटफॉर्म पर ही खड़ी रही। ट्रैक दुरुस्त होने के बाद ट्रेन को हिसार के लिए रवाना किया गया। सर्दी के मौसम में आते हैं फ्रैक्चर रेलवे अधिकारियों ने बताया कि रेल लाइन में फ्रैक्चर मौसम के प्रभाव, पुरानी रेल लाइनों और अधिक दबाव के कारण हो सकता है। सर्दी में तापमान गिरने से रेल लाइन सिकुड़ती है, जबकि गर्मी में यह फैल जाती है, जिससे दबाव बढ़ता है और फ्रैक्चर हो सकता है। यदि समय रहते इस पर ध्यान न दिया जाए, तो रेल दुर्घटना का खतरा रहता है। इस कारण रेलवे सर्दी के मौसम में रात के समय विशेष पेट्रोलिंग करवा रही है, ताकि ऐसी घटनाओं को रोका जा सके। ऐसे करते हैं ठीक
रेलवे अधिकारियों ने बताया कि रेल लाइन में यदि कोई फ्रैक्चर होता है, तो उस स्थान पर रेल कर्मचारी दोनों ओर जॉगल प्लेट लगा देते हैं। इससे फ्रैक्चर को अस्थायी रूप से ठीक किया जाता है और रेलों का संचालन सुचारु रूप से जारी रहता है।

FacebookMastodonEmail

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *