जयपुर में छात्रों को जैकेट और गर्म कपड़े बांटे गए:क्वालिटी देखकर खुश हुए स्टूडेंट, सभी ने जैकेट के साथ फोटो खिंचवाई

रविवार को सोसाइटी आफ ब्राह्मण एग्जिक्यूटिव राजस्थान ने जरसी और जैकेट वितरण कार्यक्रम आयोजित किया। जो स्कूलों और छात्रावासों में किया गया। इस दौरान कार्यक्रम में सोबर अध्यक्ष डॉ शिव गौतम, राज्यश्री गौतम, सोबर के महासचिव इं.आर सी शर्मा, सोबर के डायरेक्टर सुशील पारीक एवं कमलेश शर्मा और सोबर के वरीष्ठ सदस्य इं. अशोक शर्मा , सुरेश शर्मा एवं अर्चना शर्मा ने छात्रों को गरम जैकेट वितरित किए। जैकेट की क्वालिटी देखकर छात्र भी खुश हुए। सभी ने जैकेट के साथ फोटो खिंचवाई। कार्यक्रम की शुरुआत छात्रावास के सचिव बंकट लाल वैष्णव और कोषाध्यक्ष बाबूलाल शर्मा ने सोबर के पदाधिकारियों का साफा एवं दुपट्टा पहनाकर की। इस दौरान सोबर के अध्यक्ष डॉ शिव गौतम ने कहा- सभी छात्रों को ब्राह्मण होने के नाते ब्राह्मणों के संस्कारों को अपनाने जैसे शाकाहारी बने रहना, अपने कमरे या घर में अपने इष्ट देव की फोटो मूर्ति रख कर प्रतिदिन दिन की शुरुआत उनकी प्रार्थना पूजा से करें।

FacebookMastodonEmail

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *