जयपुर में जेल से छूटे दोस्तों ने ज्वेलरी शॉप लूटी:देसी बम फोड़कर और गोली चलाकर बाजार में फैलाई थी दहशत, फिर कंटेनर में छुपकर भागे

जयपुर में 22 जुलाई की शाम ज्वेलरी शॉप से 70 लाख रुपए का सोना लूटने के मामले का पुलिस ने खुलासा कर दिया है। बगरू थाना पुलिस ने 3 बदमाशों को गिरफ्तार किया है। बदमाशों के कब्जे से अवैध हथियार, दो बाइक और एक कंटेनर मिला है। बदमाशों ने पूछताछ में बताया- वह जेल से छूटकर आए थे। जल्द पैसा कमाने के लिए चोरी का प्लान बनाया था और रेकी की। देसी बम फोड़कर मार्केट में दहशत फैलाने के साथ गोली चलाकर ज्वेलरी शॉप लूटी और फिर कंटेनर में जाकर छुप गए। 3 आरोपी गिरफ्तार, 1 बदमाश फरार
डीसीपी (वेस्ट) अमित कुमार ने बताया- लूट मामले में बदमाश कन्हैया लाल शर्मा उर्फ चिंकू पंडित (20) पुत्र सुरेश कुमार शर्मा निवासी तारानगर (चूरू), सोहेल पठान (20) पुत्र अब्दुल मजीद निवासी नया शहर बीकानेर हाल गुलजारपुरा मोहल्ला, उदय मंदिर, जोधपुर और प्यारे लाल लुहार (37) पुत्र राधाकिशन निवासी जहाजपुर (भीलवाड़ा) को गिरफ्तार किया है। अमित कुमार ने बताया- बदमाश कन्हैया लाल शर्मा बगरू रीको एरिया में रहकर आईएमएल कंटेनर्स प्राइवेट लिमिटेड कंपनी में काम करता है। उसकी कंपनी में प्यारे लाल कंटेनर ड्राइवर है। मामले में फरार साथी कौशल निवासी बगरू की तलाश की जा रही है। पुलिस ने आरोपियों के कब्जे से दो देसी कट्टे, 3 कारतूस, रेकी, वारदात में यूज 2 बाइक, फरारी में यूज कंटेनर और लूटी गई ज्वेलरी बरामद की है। जल्द पैसा कमाना चाहते थे दोनों
डीसीपी (वेस्ट) ने बताया- पुलिस जांच में सामने आया है कि गिरफ्तार आरोपी कन्हैया लाल शर्मा और फरार आरोपी कौशल आर्म्स एक्ट के केस में जेल गए थे। जयपुर जेल में दोनों की मुलाकात सोहेल पठान से हुई थी। सजा काटने के बाद कन्हैया लाल और कौशल जेल से बाहर आकर बगरू रीको एरिया में रहने लगे और यहां आईएमएल कंटेनर्स प्राइवेट लिमिटेड कंपनी में दोनों काम करने लगे। अमित कुमार ने बताया- दोनों दोस्तों ने जल्द पैसा कमाने के लिए बैंक या ज्वेलरी शॉप लूट की प्लानिंग बनाई। प्लान के तहत दोनों ने बगरू स्थित मुथूट फाइनेंस बैंक की रेकी की। इसके साथ ही आस-पास की ज्वेलरी दुकानों, बीकानेर की फेमस ज्वेलरी शॉप, तारानगर चूरू में पीएनबी बैंक के पास ज्वेलर्स की रेकी की। चकमा देने के लिए यूज की बाइक
डीसीपी (वेस्ट) अमित कुमार ने बताया- रेकी पूरी कर दोनों ने बगरू इलाके में स्थित ज्वेलरी शॉप को लूटना तय किया। कन्हैया लाल ने कॉन्टैक्ट कर सोहेल को जोधपुर से जयपुर बुलाया। प्लान बताते हुए बाइक से सोहेल को भी कई बार ज्वेलरी शॉप की रेकी करवाई। पुलिस को चकमा देने के लिए उन्होंने कंपनी के कंटेनर ड्राइवर प्यारे लाल को शामिल किया। बदमाशों का प्लान था कि वारदात कर भागने के दौरान पुलिस उनकी बाइक को चिह्नित कर पीछा करेगी। इस दौरान वे बाइक को कंटेनर में छुपाकर पुलिस को चकमा देकर आसानी से फरार हो जाएंगे। इसके लिए उन्होंने प्यारे लाल को भी लूट की योजना में शामिल किया। प्यारे लाल का काम उन्हें वारदात स्थल के पास छोड़ना और वारदात करने के बाद सुरक्षित स्थान पर पहुंचाने का था। 10 मिनट में ज्वेलरी शॉप लूटकर भागे
22 अप्रैल की शाम तीनों बदमाश कंटेनर से वारदात स्थल के पास पहुंचे। कंटेनर को खड़ा कर ड्राइवर प्यारे लाल निगरानी रखने लगा। बाइक पर उसके तीनों साथी बगरू के जुगल बाजार में मनमोहन शर्मा की रत्नेश्वरी ज्वेलर्स शॉप को लूटने निकल गए। ज्वेलरी शॉप पर पहुंचते ही तीनों बदमाशों ने देसी कट्टे निकाल लिए और शॉप के बाहर निकलकर देसी बम फोड़े। एक बदमाश हाथ में देसी कट्टा लहराते हुए आस-पास के दुकानदारों को पास में नहीं आने के लिए धमकाने लगा। मार्केट में दहशत फैलाने के बाद ज्वेलरी शॉप के काउंटर के पास आकर शीशे के गेट पर गोली चलाई। इससे दुकान में मौजूद लोग डर गए। शॉप में रखे सोने-चांदी के गहनों को 2 बैग में भरकर तीनों बदमाश बाइक से भाग निकले। वारदात स्थल से कुछ दूरी पर खड़े कंटेनर में छुपकर वहां से फरार हो गए। मुखबिर की सूचना पर एक बदमाश को जोधपुर से पकड़ा
पुलिस ने सीसीटीवी फुटेज के आधार पर डेटा बेस तैयार करने के साथ रूट मैप बनाया। लुटेरों की पहचान के बाद मुखबिर की सूचना पर जोधपुर में दबिश देकर सोहेल को पकड़ा। गिरफ्तार सोहेल से पूछताछ के बाद दबिश देकर कन्हैया लाल और प्यारे लाल को पकड़ा। ————– ज्वेलरी शॉप में लूट की ये खबर भी पढ़िए… जयपुर में बंदूक दिखाकर दिनदहाड़े ज्वेलरी शॉप लूटी, VIDEO:70 लाख का गोल्ड लेकर फरार, दावा- बाजार में देसी बम भी फेंके, फायरिंग की जयपुर में मंगलवार शाम बदमाश एक ज्वेलरी शॉप से 70 लाख रुपए का सोना लूटकर भाग निकले। 3 नकाबपोश बदमाश हाथ में बंदूक लेकर ज्वेलरी शॉप में घुसे थे। शॉप के अंदर बैठे कस्टमर बदमाशों के हाथ में बंदूक देखकर सहम गए। (पूरी खबर पढ़ें)

FacebookMastodonEmail

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *