जयपुर में निर्माणाधीन 5 मंजिला इमारत गिराने की तैयारी:कल अचानक आई थीं दरारें, ट्रैफिक डायवर्ट किया, क्रेन लगाकर रोका

जयपुर के मालवीय नगर इलाके में अमित भारद्वाज पेट्रोल पंप के सामने बन रही 5 मंजिला निर्माणाधीन इमारत में अचानक दरारें पड़ गईं, जिसके बाद जयपुर विकास प्राधिकरण (जेडीए) ने इसे ध्वस्त करने का फैसला लिया है। कुछ ही समय में जेडीए की टीम इमारत को गिराने की प्रक्रिया शुरू कर देगी। कल शाम इस घटना की जानकारी मिलते ही पूरे इलाके में अफरा-तफरी मच गई थी। नगर निगम, जेडीए और सिविल डिफेंस की टीमें तुरंत मौके पर पहुंचीं और स्थिति का जायजा लिया। इमारत के बेसमेंट में मिट्टी के खिसकने से पूरी संरचना में गंभीर दरारें आ गईं। प्रशासन ने फौरन एक्शन लेते हुए आस-पास की इमारतों को खाली करवाया और इलाके को सील कर दिया। ट्रैफिक को भी वैकल्पिक रास्तों से डायवर्ट किया गया। इमारत को गिरने से रोकने के लिए दो क्रेनों की मदद ली गई है। जेडीए ने इस मामले में कानूनी और तकनीकी विशेषज्ञों की राय ली, जिसके आधार पर ध्वस्तीकरण का निर्णय लिया गया। स्थानीय बीजेपी नेता और महिला आयोग की पूर्व चेयरपर्सन सुमन शर्मा ने कहा कि गनीमत रही कि समय रहते बिल्डिंग में हुई इस तकनीकी खामी का पता चल गया, जिससे एक बड़ा हादसा होने से टल गया। जेडीए और नगर निगम की टीम ने सिविल डिफेंस के साथ मिलकर बिल्डिंग का निरीक्षण किया है। ये खबर भी पढ़ें जयपुर में 5 मंजिला बिल्डिंग में अचानक आई दरारें:ट्रैफिक डायवर्ट किया, आसपास का इलाका खाली कराया गया; गिरने से रोकने के लिए क्रेन का सहारा जयपुर में निर्माणाधीन 5 मंजिला बिल्डिंग में दरारें आ गईं। इसके बाद इलाके में हड़कंप मच गया। नगर निगम, जेडीए (जयपुर विकास प्राधिकरण) और सिविल डिफेंस के जवान मौके पर पहुंचे थे। बिल्डिंग मालवीय नगर के सेक्टर 9 में अमित भारद्वाज पेट्रोल पंप के सामने है। (पूरी खबर पढ़ें)

FacebookMastodonEmail

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *