जयपुर में पोस्टर लगाने पर विवाद:बड़ी चौपड़ पर जमा हुए लोग, पुलिस ने सूझबूझ से मामला शांत करवाया

जयपुर के जौहरी बाजार में देर रात पोस्टर लगाने को लेकर विवाद हो गया। लोग बड़ी चौपड़ पर जमा हो गए। एक दूसरे के खिलाफ नारेबाजी की। मामला बढ़ता देख जयपुर कमिश्नरेट पुलिस ने मोर्चा संभाला। समझाइश कर मामला शांत करवाया गया। बताया जा रहा है कि रात करीब 10 बजे एक पक्ष के लोग इकट्‌ठा होना शुरू हुए। बड़ी चौपड़ के पास नारेबाजी कर पोस्टर लगाकर विरोध जताने लगे। इस दौरान अन्य लोग भी एकत्रित हो गए। देखते ही देखते दोनों में विवाद हो गया। विवाद की स्थिति को देखकर मौके पर अतिरिक्त पुलिस जाब्ता तैनात किया गया। मामला शांत करवाया। पुलिस ने मौके पर अतिरिक्त पुलिस जाब्ता तैनात किया है। अधिकारी और विधायक मौके पर पहुंचे इस दौरान पुलिस कमिश्नर बीजू जॉर्ज जोसफ, अतिरिक्त पुलिस कमिश्नर डॉ. रामेश्वर सिंह सहित कई अधिकारी मौके पर मौजूद रहे। कांग्रेस विधायक रफीक खान और अमीन कागजी भी मौके पर पहुंचे। मामले पर विधायक रफीक खान ने कहा- यह एक समाज का विरोध प्रदर्शन नहीं बल्कि सर्व समाज का प्रदर्शन था। हम भी आतंकवाद के खिलाफ है। कुछ लोग गलत व्यवहार कर रहे है। हमने FIR दर्ज करवाई है।

FacebookMastodonEmail

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *