जयपुर में ब्लैकमेलर युवती से 10 लाख रुपए मांगे:इंस्टाग्राम के जरिए हुई थी दोस्ती, हनी ट्रेप में फांसकर ऐंठे 2 लाख

जयपुर में एक युवती के ब्लैकमेल कर 10 लाख रुपए मांगने का मामला सामने आया है। इंस्टाग्राम के जरिए दोस्ती होने पर ब्लैकमेलर युवती ने शादी की कहकर फंसाया। लिव-इन-रिलेशन में रहकर हनी ट्रेप में फांसकर 2 लाख रुपए ऐंठ लिए। आदर्श नगर थाने में पीड़ित युवक ने आरोपी युवती के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज करवाई है। SHO (आदर्श नगर) मनीष गुप्ता ने बताया- घाटगेट के रहने वाले 28 साल के युवक ने रिपोर्ट दर्ज करवाई है। साल-2024 में उसकी दोस्ती इंस्टाग्राम के जरिए अर्चना (बदला हुआ नाम) से हुई थी। बातचीत के दौरान अर्चना ने उससे दोस्ती कर ली। जिसके बाद आपस में शादी करने का ऑफर रखा। हनी ट्रेप में फांसने के लिए मंदिर में शादी तक अपनी इच्छा से लिव-इन-रिलेशन में रहने लगी। लिवइन में रहने के दौरान अर्चना ने पर्सनल काम बताकर 2 लाख रुपए कैश ऐंठ लिए। काफी समय निकलने के बाद शादी करने का दबाव बनाने पर युवती ने मना कर दिया। उसके परिवारवालों से शिकायत करने पर उन्होंने गाली-गलौच कर धमकाया। हनी ट्रैप में फंसाने की धमकी देकर कहा- तुम्हें जेल से बचना है तो हमें 10 लाख रुपए दे दो। वरना तुम्हें हम हमारे आदमियों से जान से भी खत्म करवा सकते हे। ब्लैकमेलिंग के लिए मिल रही धमकियों से परेशान होकर पीड़ित युवक ने आदर्श नगर थाने में शिकायत दर्ज करवाई।

FacebookMastodonEmail

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *