जयपुर में लाइन टूटने से गैस लीक, ट्रैफिक रोका:बीसलपुर लाइन बिछाई जा रही थी; जेसीबी से खुदाई के दौरान डैमेज हुई

जयपुर में जेसीबी से खुदाई के दौरान पीएनजी गैस पाइप लाइन डैमेज हो गई, जिससे गैस लीक होने लगी। रिसाव को देखते हुए सड़क के दोनों तरफ 500-500 मीटर पर ट्रैफिक रोका गया। कंपनी के कर्मचारियों को मौके पर बुलाया गया। करीब 30 मिनट की मशक्कत के बाद लाइन ठीक हुई, जिसके बाद ट्रैफिक शुरू किया गया। घटना करधनी थाना इलाके में 9 दुकान के पास की है। सीआई सवाई सिंह ने बताया- आज दोपहर 12.10 बजे में बीसलपुर लाइन डालने के लिए जेसीबी से खुदाई का काम चल रहा था। इसी दौरान कालवाड़ रोड पर 9 दुकान के पास एसीपी कार्यालय के बाहर जेसीबी ड्राइवर ने टोरेंट कंपनी की लाइन को डैमेज कर दिया। डैमेज होने पर गैस रिसाव शुरू हो गया। मजदूरों ने पुलिस को घटना की जानकारी दी। बड़ा हादसा हो सकता था
सीआई करधनी सवाई सिंह ने बताया- समय पर जानकारी मिलने से कंपनी की टीम मौके पर पहुंच गई, जिससे गैस का अधिक रिसाव नहीं हुआ। अगर गैस का अधिक रिसाव हुआ होता और बड़ा हादसा हो सकता था। कई किलोमीटर का एरिया इस गैस की चपेट में आ जाने से बड़ी घटना हो सकती थी। समय पर पुलिस ने एक्शन लिया और लोगों को इस जगह से दूर कर दिया।

FacebookMastodonEmail

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *