जयपुर शहर में मिडिल-क्लास के लिए घर बनाएगा हाउसिंग बोर्ड:14 साल बाद लॉन्च कर रहा स्कीम; 45 लाख से ज्यादा हो सकती है कीमत

राजस्थान हाउसिंग बोर्ड जयपुर के मानसरोवर में मल्टी-स्टोरी फ्लैट की स्कीम लॉन्च करेगा। करीब 14 साल बाद जयपुर शहर में कोई सरकारी एजेंसी आमजन के लिए आवासीय योजना लॉन्च करने जा रही है। इस स्कीम में मिडिल इनकम ग्रुप-‘A’ (MIG-A) और मिडिल इनकम ग्रुप-‘B’ (MIG-B) के लिए फ्लैट बनाए जाएंगे। सूत्रों के मुताबिक यह योजना मानसरोवर में सेक्टर-5 शिप्रा पथ सरयू मार्ग स्थित अपेक्स हॉस्पिटल के पास होगी। इस योजना में 160 फ्लैट बनाए जाने प्रस्तावित हैं। कुछ माह पहले इस जमीन पर चल रहे केस को जीतने के बाद बोर्ड प्रशासन ने इस जमीन पर योजना की प्लानिंग की है। योजना में फ्लैट की साइज और रेट्स का निर्धारण करना अभी शेष है। सूत्रों का कहना है कि एक फ्लैट की कीमत 45 लाख रुपए से ज्यादा होगी। फ्लैट 2 और 3 बीएचके के बनाए जाने की योजना है। जो मई या जून में लॉन्च हो सकती है। द्वारका अपार्टमेंट के बाद अब लॉन्च की स्कीम
इससे पहले साल 2010-11 में हाउसिंग बोर्ड ने मानसरोवर में हाउसिंग बोर्ड सर्किल ऑफिस के पास द्वारका अपार्टमेंट के नाम से योजना लॉन्च की थी। इस योजना में मिडिल इनकम ग्रुप के लिए फ्लैट बनाए गए थे। इसके बाद से मानसरोवर में आमजन के लिए कोई योजना नहीं लाई गई। प्रताप नगर में लॉन्च होगी योजना
हाउसिंग बोर्ड सूत्रों के मुताबिक जयपुर में ही प्रताप नगर सेक्टर-26 में भी 60 फ्लैट की योजना लॉन्च करने की तैयारी है। इस योजना में MIG-A के फ्लैट बनाए जाने प्रस्तावित है। इस योजना को मानसरोवर की योजना के साथ ही शुरू किया जाएगा। इन शहरों में भी स्कीम लाने की तैयारी
जयपुर के अलावा हाउसिंग बोर्ड अगले माह 6 विभिन्न जगह अलग-अलग आय वर्गों के लिए नई आवासीय योजनाएं लॉन्च करने जा रहा है। इन शहरों में ईडब्ल्यूएस, एलआईजी आय वर्ग के लोगों के लिए मल्टी स्टोरी और स्वतंत्र आवास की योजना लाने की तैयारी है। ​​​​इनकम ग्रुप के अनुसार बनाए जाते हैं प्रोजेक्ट
हाउसिंग बोर्ड के प्रोजेक्ट इनकम ग्रुप के हिसाब से बनाए जाते हैं। इनमें 5 कैटेगरी ईडब्ल्यूएस (इकोनॉमी वीकर ग्रुप), एलआईजी (लोअर इनकम ग्रुप), एमआईजी (मिडिल इनकम ग्रुप)-ए, एमआईजी-बी और एचआईजी (हाई इनकम ग्रुप) है। आवेदक अपनी सालाना आय के अनुसार इनके लिए आवेदन कर सकता है। जैसे- ईडब्ल्यूएस फ्लैट के लिए आय सीमा सालाना 3 लाख रुपए तक की है। एलआईजी में यह सीमा 3 से 6 लाख रुपए है। एमआईजी में अलग-अलग आय वर्ग की दो कैटे​गरी हैं। एमआईजी-ए में 6 से 12 लाख और एमआईजी-बी में 12 से 18 लाख रुपए हैं। एचआईजी में 18 लाख से ज्यादा आय वर्ग के लोग अप्लाई कर सकते हैं।

FacebookMastodonEmail

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *