जयपुर संभागीय आयुक्त पूनम शुक्रवार को दौसा क्षेत्र के दौरे पर रहीं, जहां उन्होंने कई जगह निरीक्षण कर सुधार के निर्देश दिए। उन्होंने सबसे पहले लवाण सीएचसी का निरीक्षण कर लू एवं तापाघात से प्रभावित लोगों के इलाज की समुचित व्यवस्थाएं करने और मां वाउचर योजना के प्रभावी क्रियान्वयन के निर्देश दिए। इसके बाद उपखण्ड क्षेत्र में सरकारी कार्यालयों, संस्थाओं एवं विकास कार्यों का निरीक्षण किया और योजनाओं के क्रियान्वयन का फीडबैक लिया। संभागीय आयुक्त ने नांगल गोविंद ग्राम पंचायत में चरागाह विकास कार्यों एवं बगीचे का जायजा लिया। जहां ग्राम पंचायत की ओर से किए गए कार्यों की सराहना की और इस संबंध में भावी कार्ययोजना की जानकारी ली। उन्होंने पौधों के लिए बरसाती पानी के संग्रह पर बल देते हुए तलाई निर्माण करवाने के निर्देश दिए, ताकि पानी का स्थायी बंदोबस्त हो सके। डीसी ने सरपंच मंजूदेवी गुर्जर के साथ ग्राम पंचायत क्षेत्र में चल रहे विकास कार्यों के संबंध में चर्चा की। उन्होंने नांगल गोविंद में ही आंगनबाड़ी केन्द्र का अवलोकन कर बच्चों से संवाद किया और टीकाकरण, नाश्ता-भोजन, पढ़ाई एवं खेलने की व्यवस्था की जानकारी ली। बच्चों की लम्बाई एवं वजन को नियमित मापने, पोषक आहार खिलाने और नियमित खेल गतिविधियां कराने के निर्देश दिए। संभागीय आयुक्त ने स्कूल में मिड डे मील का निरीक्षण कर पोषाहार के रिकाॅर्ड संधारण की जांच की। गेहूं एवं चावल के साथ दाल का भी उचित रिकाॅर्ड संधारित करने के निर्देश दिए। दरी उद्योग देखा, पक्षियों के लिए परिंडे लगाए संभागीय आयुक्त ने लवाण में दरी उद्योग का अवलोकन कर उद्यमियों से दरियों के निर्माण लागत, विपणन एवं मुनाफे के बारे में विस्तृत चर्चा ली। उन्होंने उद्यमियों की समस्याएं एवं सरकार से उनकी अपेक्षाएं जानी और तहसीलदार को दरी उद्योग कलस्टर के लिए आवंटित जमीन का सीमा ज्ञान कराकर अतिक्रमण मुक्त कराने के निर्देश दिए। संभागीय आयुक्त पूनम एवं कलेक्टर देवेन्द्र कुमार ने लवाण में पक्षियों के लिए परिंडे बांधकर जल से भरे। साथ ही लवाण उपखण्ड कार्यालय में एक-एक पौधा लगाकर पानी पिलाया। इस दौरान अधिकारी मौजूद रहे।