जयपुर से किडनैप कर युवक की हत्या, वांटेड अरेस्ट:दो दोस्तों को उठा मांगी थी फिरौती, पीट-पीटकर एक दोस्त को मार डाला

जयपुर से किडनैप कर एक युवक की हत्या मामले में 25 हजार के इनामी बदमाश को AGFT ने अरेस्ट किया है। पांच महीने पहले गिरफ्तार बदमाश ने अपने साथियों के साथ मिलकर मुहाना इलाके से दो दोस्तों का किडनैप किया था। फिरौती नहीं मिलने पर एक दोस्त की पीट-पीट कर हत्या कर दी थी। पुलिस मामले में तीन बदमाशों को पहले अरेस्ट कर चुकी है, जिनके कब्जे से किडनैप दूसरे दोस्त को सुरक्षित छुड़वा लिया गया था। मुहाना थाना पुलिस फिलहाल गिरफ्तार इनामी बदमाश से पूछताछ करने में जुटी है। एंटी गैंगस्टर टास्क फोर्स (AGFT) के एडीजी दिनेश एमएन ने बताया- किडनैप कर युवक की हत्या मामले में वांटेड बदमाश शंकर मेघवाल (27) मूलचंद निवासी कृष्णा नगर मानसरोवर को अरेस्ट किया है। पिछले पांच महीने से फरार बदमाश शंकर मेघवाल पर डीसीपी (साउथ) की ओर से 25 हजार रुपए का इनाम रखा था। मुखबिर से सूचना मिली कि जयपुर के मुहाना इलाके में किडनैप कर युवक की हत्या का इनामी बदमाश केकड़ी में छिपा है। सूचना के आधार पर SI सुभाष सिंह के नेतृत्व में ASI शंकर दयाल, हैड कॉन्स्टेबल सुरेश कुमार, नरेंद्र सिंह, कमल सिंह, कॉन्स्टेबल नरेश कुमार व सुरेश कुमार की टीम बनाई गई। वांटेड बदमाश शंकर मेघवाल की तलाश में AGFT केकड़ी जिले के सरवाड़ इलाके में जा पहुंची। सूचना को डेवलप कर कशीर गांव में छुपकर फरारी काट रहे बदमाश शंकर मेघवाल को दबिश देकर पकड़ा गया। AGFT ने इनामी बदमाश शंकर को मुहाना थाना पुलिस के हवाले कर दिया। एक लाख रुपए की मांगी थी फिरौती
करौली सपोटरा निवासी नेमीचंद महावर और उसके दोस्त सवाई माधोपुर के सूरवाल निवासी मनीष कुमार बैरवा का किडनैप हुआ था। वह अपने तीसरे साथी देवराज बैरवा के साथ मुहाना के रामपुरा रोड पर किराए से कमरा लेकर रहते थे। 8 जुलाई 2024 को सुबह देवराज बैरवा अपने काम पर चला गया। शाम को उसके दौस्त नेमीचंद महावर और मनीष कुमार घर से सब्जी लेने के लिए निकले थे। कार सवार बदमाशों ने दोनों दोस्त नेमीचंद और मनीष का किडनैप कर लिया। अगले दिन 9 जुलाई को मनीष की मां ने कॉल कर देवराज को बदमाशों के बेटे का किडनैप कर एक लाख रुपए की फिरौती मांगने के बारे में बताया। मुहाना थाने में देवराज ने अपने दोनों दोस्तों के किडनैप कर फिरौती मांगने की शिकायत दर्ज करवाई। लाश ठिकाने लगाने का कर रहे थे प्रयास
किडनैप किए गए नेमीचंद और मनीष से बदमाशों ने बेरहमी से मारपीट की। बदमाशों ने पीट-पीटकर नेमीचंद की हत्या कर दी। लाश ठिकाने लगाने की प्रयास के दौरान पुलिस को किडनैपिंग की सूचना मिल गई। पुलिस ने लोकेशन ट्रेस कर 125 KM पीछा कर अजीतगढ़ इलाके में बदमाशों को पकड़ा। पुलिस ने बदमाश तुषार उर्फ लिटिल मीणा, आशीष बैरवा और शंभू दयाल वर्मा को अरेस्ट कर किडनैप मनीष बैरवा को छुड़वा लिया। मामले में फरार बदमाश शंकर मेघवाल पर 25 लाख रुपए का इनाम रखा गया। बदमाश शंकर मेघवाल ने पुलिस से बचने के लिए गुडगांव, नोएडा और बिहार में फरारी काटी। उसके खिलाफ मारपीट, जमीन विवाद, अपहरण आदि के विभिन्न थानों में मुकदमें दर्ज है।

FacebookMastodonEmail

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *