भास्कर न्यूज | अमृतसर हिमजन एकता मंच रजि. की तरफ से गरीब लोगों को सर्दियों के कपड़े और कंबल वितरित किए गए। इस मौके पर प्रेस सचिव दीपक कौशल, उप प्रधान प्रवीण कुमार, संगठन सचिव अजय शर्मा, उप प्रधान सुभाष कुमार आदि शामिल हुए । अस मौके संस्था के प्रणान पवन शर्मा, चेयरमैन सुरेंद्र कोंडल , सीनयर उपाध्यक्ष चंद , वित्त सचिव राजेश कुमार ने कहा कि अगर कोई सदस्य ऐसे ही नेक कार्यों के लिए कोई अपना योगदान देना चाहता है तो इस पर संस्था जरूर विचार-विमर्श करेगी।