जलदाय मंत्री कन्हैयालाल चौधरी ने कहा- ERCP (नया नाम रामसेतू जल योजना) योजना के तहत राजस्थान और अलवर में अगली सरकार के समय ही पानी आ सकेगा। जिस काम की DPR हो गई। उस काम को आने वाले 4 साल में पूरा करेंगे और जिनके टेंडर होने हैं, उसे आगे 5 से 6 साल में पूरा करेंगे। मौजूदा सरकार का डेढ़ साल पूरा हो गया। अब केवल साढ़े 3 साल ही बचे हैं। उनके बताए समय को देखें तो पानी अगली सरकार के समय ही आ पाएगा। हालांकि मंत्री ने बाद में यह भी कह दिया कि ईसरदा बांध और बीसलपुर में पानी इसी सरकार के समय आ जाएगा। जलदाय मंत्री कन्हैयालाल चौधरी शनिवार को अलवर आए। यहां मिनी सचिवालय में वन मंत्री संजय शर्मा व अधिकारियों की मौजूदगी में पेयजल पर समीक्षा बैठक की। जिसमें अफसरों से पानी की किल्लत को लेकर फीडबैक लिया और पूर्ति करने को लेकर आवश्यक निर्देश दिए। वन मंत्री ने युवक का कैमरा पकड़ा बैठक के बाद जलदाय मंत्री मिनी सचिवालय से नीचे आए। यहां पानी की समस्या लेकर कुछ महिला खड़ी मिली। एक युवक भी उनके साथ था, जो मंत्री को अखैपुरा में पानी की समस्या से अवगत कराने लगे। तब युवक मंत्री का वीडियो भी बनाने लगा। ये देख वन मंत्री ने युवक का कैमरा रोकने का प्रयास किया। इस पर युवक ने नाराजगी जताई। महिलाओं ने कहा- उनके अखैपुरा में पानी का संकट अधिक है। मंत्री से मिलने के लिए चार घंटे से इंतजार कर रहे थे। इस दौरान जिला प्रमुख बलवीर छिल्लर, जिलाध्यक्ष अशोक गुप्ता, बन्नाराम मीणा सहित कई नेता व अधिकारी कर्मचारी मौजूद थे। जल जीवन मिशन योजना का पूरा काम कांग्रेस करती तो सब बर्बाद हो जाता इससे पहले बैठक में मंत्री कन्हैयालाल चौधरी ने कहा- हमारी सरकार आने के बाद ERCP योजना को लेकर एमओयू कर दिया। डीपीआर बन गई। 12 हजार करोड़ के वर्क ऑर्डर दे दिए। ईसरदा और बीसलपुर व पानी आने की जमीन के मुआवजे के लिए प्रक्रिया चल रही है। जमीन अधिग्रहण होने के बाद काम शुरू होगा। 12 हजार करोड़ के टेंडर लगा दिए। 9 हजार करोड़ की डीपीआर बन रही है। हम कोशिश करेंगे जिनके टेंडर हो गए। उनको 4 चाल में पूरा करेंगे। जिनके टेंडर अब होंगे उस काम को 5 से 6 साल में करेंगे। इतना कहा सकता हूं कि इसी ऑफिस में बिसलपुर व ईसरदा में पानी डाल देंगे। यह योजना 2017 में बनी थी लेकिन बाद में कांग्रेस की सरकार आने के बाद सब अटक गया था। जलदाय मंत्री ने जल जीवन मिशन को लेकर कहा- कांग्रेस सरकार ने सही सुपरविजन नही किया। 2024 तक काम पूरा होना था। लेकिन कांग्रेस सरकार के कारण राजस्थान में ध्यान नहीं दिया गया। पिछली सरकार ने जेजेएम योजना के तहत सोर्स डवलप नहीं किए। इन्होंने ये भी नहीं देखा कि नीचे ट्यूबवैल में पानी है या नहीं। पानी लाने के बाद घर-घर कनेक्शन जोड़ते तो योजना सफल होती। हम पूर्व सीएम अशोक गहलोत को धन्यवाद देते हैं। वे पूरा 100 पर्सेंट काम कर जाते तो राजस्थान बर्बाद हो जाता। कम से कम बचे हुए काम को सुधारने में तकलीफ आ रही है। हम डेढ़ साल से कांग्रेस राज की गलतियां सुधार रहे कन्हैयालाल चौधरी ने कहा- हम डेढ़ साल से कांग्रेस राज की जेजेएम योजना की गलती सुधारने में लगे हैं। जहां-जहां जांच हुई बड़ी लापरवाही सामने आई। इस योजना में दुरुपयोग भी हुआ है और घोटाला भी अधिक है। हम कितने अफसर व कर्मचारियों को सस्पेंड करें। हालत ये है कि विभाग ही खाली होने के कगार पर आ गया। कहीं लाइन डाली नहीं , कई जगह पता चला कि इतने किलोमीटर की लाइन ही नहीं डली और भुगतान हो गया। अलवर की मांग 94 MLD पानी की जरूरत, दे रहे 30 MLD अलवर शहर की पानी की कुल मांग 94 एमएलडी है। अभी हम 31 एमएलडी पानी दे रहे हैं। हाल में नई सेंक्शन से 9 एमएलडी पानी बढ़ा है। इस तरह 40 एमएलडी पानी हो जाएगा। लेकिन आगे हम नए बोरवैल लग रहे हैं उनके पानी से 20 एमएलडी पानी और बढ़ जाएगा। फिर कुल 60 एमएलडी पानी हो जाएगा। फिर शेष 30 एमएलडी पानी के लिए सिलीसेढ़ योजना से पूर्ति करने का प्रयास करेंगे।