फाजिल्का जिले के जलालाबाद के गांव कटिया वाली में गांव सरपंच द्वारा पंचायत को साथ लेकर गांव में अवैध शराब बेचने का काम करने वाले व्यक्ति के घर पर रेड की गई और घर की छत पर से लकड़ियों के नीचे छुपा कर रखी अवैध शराब लाहन बरामद की l मौके पर पुलिस को बुलाकर आरोपी को पुलिस के हवाले कर दिया l वहीं मामले में पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर दिया गया है l शराब कारोबार बंद करने की थी चेतावनी जानकारी के अनुसार जलालाबाद के गांव कटिया वाली के सरपंच मनप्रीत सिंह द्वारा गांव में अवैध शराब बेचने वालों को अलर्ट किया गया था और कहा गया था कि अवैध शराब का कारोबार बंद कर दिया जाए, लेकिन इसके बावजूद जब गांव के लोगों ने नहीं सुनी, तो आज सरपंच द्वारा पंचायत व अन्य गांव के लोगों को साथ लेकर उक्त व्यक्ति के घर पर रेड की गई l घर की छत से लकड़ियों के नीचे छुपा कर रखी गई करीब 9 बोतल अवैध शराब बरामद हुई l पुलिस ने केस दर्ज कर जांच की शुरू शराब को बरामद कर लोगों के सामने रख दिया गया और मौके पर पुलिस को बुलाया गया l जबकि उधर थाना वैरोका के एसएचओ दविंदर सिंह का कहना है कि वह मौके पर गए थे l मौके से आरोपी को गिरफ्तार कर लिया गया है l अवैध शराब को कब्जे में लेकर उसके खिलाफ मुकदमा दर्ज कार्यवाही की जा रही है।