जलालाबाद में दीवार तोड़कर 80 हजार के धान चोरी:महिला सहित 4 गिरफ्तार, 7 दिन बाद कार्रवाई

जलालाबाद में चोरों ने गोदाम की दीवार तोड़कर 50 बैग धान चोरी कर लिए। पुलिस ने देर शाम कार्रवाई करते हुए एक महिला सहित 4 लोगों को गिरफ्तार किया है l घटना अनाज मंडी के पास की है। अनुष मुटनेजा ने बताया कि उनके प्राइवेट गोदाम में स्टोर किए गए धान के 50 बैग गायब हो गए l उन्होंने बताया कि 5 दिसंबर को कुछ लोग दीवार तोड़कर गोदाम में दाखिल हुए l जिसकी शिकायत पुलिस को की गई थी l उन्होंने बताया कि इसकी कीमत करीब 70 से 80 हजार रुपए है l शिकायत के बाद जलालाबाद सिटी थाना के एसएचओ नवदीप सिंह भट्टी ने मामले में आरोपियों को गिरफ्तार किया l जिनके खिलाफ आज मुकदमा भी दर्ज किया l एसएचओ कहना है कि इस मामले में गांव टीवाना कलां के रहने वाले सोनू नामक शख्स को गिरफ्तार किया गया है l जिससे पूछताछ के बाद अब इस मामले में तीन और लोग नामजद किए गए हैं l

FacebookMastodonEmail

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *