जलालाबाद में पुलिस ने 2 नशा तस्करों को गिरफ्तार किया है। जिनसे हेरोइन और एक बाइक बरामद हुई है। ये कार्रवाई सिटी थाना पुलिस ने की है। एसएचओ नवदीप सिंह भट्टी ने बताया कि करीब एक महीने नशे के खिलाफ कार्रवाई करते हुए 7 मुकदमे एनडीपीएस के दर्ज किया जा चुके हैं l पुलिस की इसी सख्ती के चलते ही इन दो युवकों को गिरफ्तार किया गया है l उन्होंने बताया कि मुखबर खास द्वारा सूचना दी गई थी कि आरोपी जो हेरोइन बेचने निकले है l जिन्हें पुलिस ने गिरफ्तार किया तो उनसे 437 ग्राम हेरोइन बरामद हुई l पकड़े गए आरोपियों की पहचान कुलदीप सिंह उर्फ कीपी निवासी आमिर खास और कुलदीप सिंह उर्फ बागी निवासी छांगा हिठाड़ गुरु हरसहाय के रूप में हुई है l एसएचओ नवदीप सिंह भट्टी ने बताया कि पकड़े गए आरोपियों पर पहले कोई मुकदमा दर्ज नहीं है l उन्होंने बताया कि आमिर खास इलाके का रहने वाले कुलदीप सिंह के पिता ने कंबाइन खरीदी थी l जिसका कर्ज नहीं उतर रहा था l जिसके चलते उसके द्वारा यह कदम उठाया गया l जबकि गुरुहरसहाय इलाके के रहने वाले कुलदीप सिंह ने पैसे के लालच में आकर इस घटना को अंजाम दिया l