भास्कर न्यूज | राजनांदगांव फुलझर के न्यू लुक बायो फ्यूल्स कंपनी के अवैध पाइप लाइन मामले में कार्रवाई शुरू हो गई है। जलसंसाधन विभाग ने इंदावानी जलाशय में अवैध रुप से बनाए जा रहे पंप हाउस के स्ट्रक्चर को हटा दिया है। इसके बाद कंपनी प्रबंधन को नोटिस भी जारी किया है। कंपनी से पाइप लाइन संबंधी सारे सामान हटाने कहा गया है। कंपनी के द्वारा इंदावानी जलाशय में पंप हाउस बनाने की तैयारी की जा रही थी। ताकि पाइप लाइन से कंपनी तक पानी खिंचा जा सके। इसके लिए जलाशय में लोहे की रेलिंग भी स्थापित कर ली गई थी। इधर ग्रामीण लगातार पाइप लाइन का विरोध कर रहे थे, जिसके बाद जल संसाधन विभाग ने कार्रवाई की। टीम ने पहुंचकर लोहे की रेलिंग सहित अन्य स्ट्रक्चर को मौके से हटा दिया है। कंपनी प्रबंधन को तत्काल सभी सामाग्री मौके से समेटने की हिदायत दी गई है। इसके अलावा पाइप लाइन का काम भी तत्काल रोकने कहा है। जल संसाधन विभाग के ईई निलेष रामटेके ने बताया कि कंपनी को पूर्व में भी दो बार नोटिस जारी किया गया, इसके बाद स्ट्रक्चर हटाने की कार्रवाई की गई है। पीसीसी अध्यक्ष से भी मामले की शिकायत की गई सोमनी इलाके के जनप्रतिनिधियों व कांग्रेस नेताओं ने अवैध पाइप लाइन की शिकायत पीसीसी अध्यक्ष दीपक बैज से भी की है। बैज जिले के प्रवास पर थे। उन्हें ग्रामीणों के हिस्से को पानी को अवैध रू प से प्लांट के लिए दिए जाने सहित पाइप लाइन बिछाने और जिला प्रशासन द्वारा कोई एक्शन नहीं लेने की जानकारी अध्यक्ष बैज को दी है।