श्री विथलेश्वर आचार्य जी श्री गोसाई जी परम दयाल जी के 510वें मंगल प्रकटोत्सव पर श्री वल्लभ सत्संग मंडल और यमुना सत्संग मंडल ने जलेबी उत्सव मनाया। दुर्ग्याणा कमेटी के तत्वाधान में मनाए जलेबी उत्सव दौरान हरिनाम संकीर्तन किया गया। जिसमें महंत राघव दास, वृंदावन धाम से अर्जुन शास्त्री ने ठाकुर जी की बधाइयां गाई। शाम 6 से रात 9 बजे तक चले बधाई समारोह से पहले गणेश वंदना की गई। इसके बाद ‘मन बसियो गिरधर गोपाल मोहे रंग डारो घनश्याम’ और राधा नाम जपोगे तो श्याम चले आएंगे’ भजन गाए। जिसे सुनकर भक्तजन नाचने लगे।
इसी दौरान संकीर्तन चेयरमैन संजीव खन्ना ने भक्तों को सम्मानित किया। इस मौके पर वल्लभ सत्संग मंडल के प्रधान नारंग, राकेश शर्मा, रोहित नारंग, डॉ जोशी, गुलशन कोहली, आशा अरोड़ा, रेखा सेठ, अमित जोशी ने बधाई उत्सव में लोगों ने खूब आनंद लिया।