रांची | बिरसा मुंडा एयरपोर्ट से यात्री सुविधा में बढ़ोतरी को लेकर अध्यक्ष परेश गट्टानी के नेतृत्व में झारखंड चैंबर के प्रतिनिधिमंडल ने एयरपोर्ट डायरेक्टर आरआर मौर्या से मुलाकात की। चैंबर अध्यक्ष ने एयरपोर्ट पर पार्किंग की लगातार मिल रही शिकायतों के निराकरण का आग्रह किया, जिसपर एयरपोर्ट डायरेक्टर ने जल्द ही एयरपोर्ट पर पार्किंग की पुरानी व्यवस्था लागू करने की बात कही। बिरसा मुंडा एयरपोर्ट से कुछ प्रमुख शहरों जयपुर, गोवा, रायपुर, बनारस, बागडोगरा, गुवाहाटी और सूरत के लिए फ्लाइट सेवा शुरू करने का आग्रह किया।