जल गंगा संवर्धन अभियान, किया जा रहा खेत तालाब का निर्माण
अनूपपुर। कलेक्टर हर्षल पंचोली के निर्देशन एवं जिला पंचायत के मुख्य कार्यपालन अधिकारी तन्मय वशिष्ठ शर्मा के मार्गदर्शन में जल गंगा संर्वधन अभियान के तहत जल संरक्षण और संवर्धन के लिए जल स्त्रोतों, नदियों की साफ-सफाई निरन्तर की जा रही है। इसके अलावा जिले के अमृत सरोवरों का जीर्णोद्धार तथा खेत तालाबों का निर्माण कार्य आम जन की सहभागिता से किया जा रहा है। इसी अनुक्रम में जिले के ग्राम औढ़ेरा, दुधमनिया, पसला तथा खोलाड़ी में खेत तालाब का निर्माण कार्य तथा जिले के ग्राम पंचायत पिपरिया के ग्राम बेला में अमृत सरोवर का निर्माण कार्य किया जा रहा है। जिससे वर्षा ऋतु में जल का ज्यादा से ज्यादा संग्रहण हो सके तथा भौम जल स्तर में वृद्धि हो एवं जल की पर्याप्त मात्रा में आपूर्ति सुनिश्चित हो।