भास्कर न्यूज | संगम कोयलीबेड़ा ब्लॉक के ग्राम बेलगाल में जल जीवन मिशन के तहत पाइपलाइन बिछाने के कार्य को लेकर विवाद खड़ा हो गया है। पीएचई विभाग द्वारा पीडब्ल्यूडी की बनी हुई सड़क को जेसीबी मशीन से खुदाई करने दी गई है। इसको लेकर ग्रामीणों में भारी नाराजगी है। ग्रामीणों ने कहा पाइपलाइन बिछाने के लिए सड़क को नुकसान पहुंचाना बिल्कुल अनुचित है, जबकि पाइपलाइन सड़क के किनारे से भी आसानी से डाली जा सकती थी। ग्रामीणों ने आरोप लगाया कि विभाग और ठेकेदार की लापरवाही के कारण अच्छी खासी सड़क को नुकसान पहुंचाया गया है। उनका कहना है कि यह सड़क पहले से ही भारी मुश्किल से बनी थी और अब इसे खोदने से इसकी हालत और भी खराब हो जाएगी। यदि समय रहते सड़क की मरम्मत नहीं की गई, तो बरसात के दिनों में यह पूरी तरह से टूट जाएगी, जिससे लोगों को आवाजाही में भारी दिक्कतों का सामना करना पड़ेगा। ग्रामीणों ने यह भी बताया कि पाइपलाइन बिछाने से पहले आपस में चर्चा करनी चाहिए। मामले की गंभीरता से जांच करने की मांग, दी चेतावनी ग्रामीणों ने प्रशासन से मांग की है कि इस मामले की गंभीरता से जांच की जाए और दोषियों के विरुद्ध कड़ी कार्रवाई हो। इसके साथ ही सड़क की मरम्मत शीघ्र करवाई जाए, ताकि बरसात से पहले लोगों को राहत मिल सके। यदि उनकी मांगों पर ध्यान नहीं दिया गया, तो आंदोलन करने के लिए बाध्य होंगे। पीडब्ल्यूडी एसडीओ एके मिलिंग ने कहा जैसे ही मुझे जानकारी मिली मैं मौके पहुंचा और देखा निश्चित ही सड़क को क्षति पहुंचाई गई है। मेरे द्वारा संबंधित विभाग को नोटिस भेजा गया है।