सुकमा | जल जीवन मिशन के तहत लंबित कार्यों की प्रगति पर कलेक्टर देवेश कुमार ध्रुव ने कलेक्टोरेट में समीक्षा बैठक ली। बैठक में उन्होंने लंबित कार्यों को जल्द शुरू करने और मंजूर परियोजनाओं को समय पर शुरू नहीं करने वाले ठेकेदारों के खिलाफ कार्रवाई करते हुए उन्हें ब्लैकलिस्ट करने के निर्देश दिए। कलेक्टर ने पानी के नमूनों की जांच करने के साथ ही टंकी निर्माण, बिजली कनेक्शन कार्यों की प्रगति का भी जायजा लिया।