जवाहर नवोदय विद्यालय में छठी क्लास में दाखिले के लिए बढ़ाई तारीख, अब 13 तक कर सकते हैं अप्लाई

भास्कर न्यूज | जालंधर जवाहर नवोदय विद्यालयों में सत्र 2026-27 के लिए छठी कक्षा में दाखिले के लिए आवेदन की तारीख को बढ़ा दिया गया है। अब उम्मीदवार इसके लिए 13 अगस्त तक अप्लाई कर पाएगें। पहले इसके लिए आवेदन करने की आखिरी तारीख 29 जुलाई रखी गई थी, आवेदन प्रक्रिया पूरी तरह ऑनलाइन और निशुल्क है। आवेदन https://navodaya.gov .in पोर्टल पर किया जा सकता है।इस साल भी परीक्षा दो चरणों में ली जाएगी। पहली परीक्षा 13 दिसंबर 2025 को और दूसरी 11 अप्रैल 2026 को सुबह 11:30 बजे से होगी। इसके लिए आवेदन करने वाले स्टूडेंट्स को एंट्रेंस एग्जाम में प्राप्त अंकों के आधार पर एडमिशन दिया जाएगा। ​देश भर के 654 स्कूलों में छठी क्लास में दाखिला दिया जाएगा। प्रत्येक जिले के कम से कम 75 प्रतिशत स्थान ग्रामीण क्षेत्रों से चयनित अभ्यर्थियों द्वारा तथा शेष स्थान जिले के शहरी क्षेत्र से चयनित अभ्यर्थियों द्वारा भरे जाएंगे। अनुसूचित जाति और अनुसूचित जनजाति के बच्चो के लिए स्थान का आरक्षण संबंधित जिले की जनसंख्या के अनुपात में दिया जाएगा। अनुसूचित जाति और अनुसूचित जन जाति के आरक्षण के अतिरिक्त 27 प्रतिशत आरक्षण अन्य पिछड़ा वर्ग के अभ्यर्थियों को दिया जाएगा। कुल सीटों की एक तिहाई सीटें लड़कियों की भरी जाएंगी। प्रत्येक विद्यालय में कक्षा छठी में अधिकतम अस्सी छात्रों को प्रवेश दिया जाता है। अधिक जानकारी के लिए वेबसाइट पर जाकर विजिट कर सकते है। परीक्षा के लिए छात्रों को केवल एक बार आवेदन करना होगा। यदि किसी छात्र ने पिछले साल प्रवेश के लिए आवेदन किया है, तो उनके आवेदन को खारिज कर दिया जाएगा। वहीं ग्रामीण कोटे के माध्यम से प्रवेश पाने वाले छात्रों को कक्षा तीसरी, चौथी और पांचवीं कक्षा पास होना जरूरी है। वहीं जिनका जन्म 1 मई 2014 और 31 जुलाई 2016 के बीच हुआ है, वे इस परीक्षा के लिए पात्र हैं।छात्र 2025-26 सत्र में पांचवीं कक्षा में पढ़ रहा हो और इससे पहले पास न किया हो। एनआईओएस से पढ़ने वाले छात्रों को 15 सितंबर 2025 तक बी सर्टिफिकेट प्राप्त करना होगा। दोबारा परीक्षा देने की अनुमति नहीं है। पंजाब के बरनाला, बठिंडा, फरीदकोट, फतेहगढ़ साहिब, फाजिल्का, फिरोजपुर , होशियारपुर, जालंधर, कपूरथला, लुधियाना, अमृतसर, मोगा , मोहाली, मुक्तसर, पठानकोट, पटियाला, रोपड़, संगरुर, एसबीएस नगर, तरनतारन, मानसा और अमृतसर 2 में नवोदया विद्यालय है। वहीं एक अभ्यर्थी को केवल एक बार जेएनवी एसटी के लिए आवेदन करने की अनुमति है। रजिस्ट्रेशन डेटा के सत्यापन के दौरान, यदि यह पाया जाता है कि अभ्यर्थी ने पिछले वर्षों में आवेदन किया था, तो अभ्‍यर्थी की उम्मीदवारी को खारिज कर दिया जाएगा। 30 मिनट के लैंग्वेज टेस्ट में 20 सवालों के 25 अंक मिलेंगे पेपर पैटर्न सिलेक्शन टेस्ट 2 घंटे का होगा। परीक्षा सुबह 11:30 से दोपहर 1:30 बजे तक ली जाएगी। परीक्षा में तीन सेक्शन में सवाल पूछे जाएंगे। जिसमें ऑब्जेक्टिव टाइप सवाल होंगे। कुल 80 सवाल होंगे जो 100 अंकों के होंगे। मेंटल एबिलिटी टेस्ट में 60 मिनट में 40 सवाल पूछे जाएंगे और इसके लिए 50 अंक मिलेंगे। अर्थमेटिक में 40 मिनट में 20 सवाल पूछे जाएंगे और इसके लिए 25 अंक दिए जाएंगे। 30 मिनट के लैंग्वेज टेस्ट में 20 सवाल के 25 अंक मिलेंगे। कुल 80 सवाल पूछे जाएंगे और 100 अंक मिलेंगे। उम्मीदवार असमी, मराठी, बंगाली, मिजो, बोडो, नेपाली, अंग्रेजी, उड़िया, गारो, पंजाबी, गुजराती, मणिपुरी (मीती मेयेक), हिन्दी, मणिपुरी, कन्नड़, तमिल, खासी, तेलगू, मलयालम और उर्दू भाषाओं में आयोजित की जाएगी।

FacebookMastodonEmail

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *