जशपुर के नमन खुटिया ने रचा इतिहास:दसवीं बोर्ड में 99.17% अंकों के साथ छत्तीसगढ़ में पहला स्थान; जिले से 15 छात्र टॉप-10 में

छत्तीसगढ़ माध्यमिक शिक्षा मंडल की दसवीं बोर्ड परीक्षा में जशपुर के नमन खुटिया ने 99.17% अंकों के साथ प्रदेश में पहला स्थान हासिल किया है। पत्थलगांव के रहने वाले नमन के पिता अर्जुन यादव छोटी दुकान चलाते हैं और माता हरावती यादव गृहिणी हैं। जशपुर जिले ने लगातार तीसरे साल प्रदेश टॉपर दिया है। इस बार जिले के कुल 15 विद्यार्थियों ने प्रावीण्य सूची में जगह बनाई है। इनमें दसवीं के 14 और बारहवीं का एक छात्र शामिल है। टॉप 10 में शामिल छात्र टॉप-10 में जशपुर के अन्य छात्रों में टीपेश प्रसाद यादव 98.83% के साथ तीसरे स्थान पर हैं। युवराज पैंकरा ने 98.50% के साथ पांचवां स्थान प्राप्त किया। पुर्णिमा पैंकरा 98.17% के साथ सातवें स्थान पर हैं। अंकित कुमार यादव, हर्षिता सिंह, जितेंद्र बंजारे और पूजा चौहान ने 98% अंकों के साथ संयुक्त आठवां स्थान हासिल किया। बारहवीं की परीक्षा में डीपीएस जशपुर की छात्रा ने 98.70% अंकों के साथ प्रदेश में पांचवां स्थान प्राप्त किया। संकल्प जशपुर के पहाड़ी कोरवा समुदाय के छात्र अंबीराज पहाड़िया ने 96% अंक प्राप्त किए। जिले के टॉप छात्रों में संकल्प जशपुर से 11, संकल्प पत्थलगांव से 1, स्वामी आत्मानंद उत्कृष्ट अंग्रेजी माध्यम विद्यालय से 1 और प्रयास आवासीय विद्यालय से 1 छात्र शामिल हैं। मिठाई खिलाकर दी बधाई कलेक्टर रोहित व्यास ने बच्चों को मिठाई खिलाकर बधाई दी और उनके उज्ज्वल भविष्य की कामना की। उन्होंने विशेष रूप से संकल्प संस्था के शिक्षकों की मेहनत को सराहते हुए शिक्षा विभाग की पूरी टीम को बधाई दी। जिला शिक्षा अधिकारी पी.के. भटनागर, संकल्प जशपुर के प्राचार्य विनोद गुप्ता सहित शिक्षकों- संजय शर्मा, ममता सिन्हा, मनीषा भगत, अश्विनी सिंह, दीपक ग्वाला, शिवसुंदर यादव, टी.सी. कश्यप आदि ने विद्यार्थियों की इस सफलता पर प्रसन्नता व्यक्त की और उनके उज्ज्वल भविष्य की शुभकामनाएं दीं।

FacebookMastodonEmail

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *