जस्सी छाबड़ा ने जयपुर में लॉन्च किया ‘स्वारे’:स्किनकेयर, हेयर केयर और मेकअप आर्टिस्ट्री का होगा नया ठिकाना, जयपुर की नामचीन हस्तियां रही मौजूद

जयपुर की जानी-मानी मेकअप आर्टिस्ट और शेड्स सैलून की ओनर जस्सी छाबड़ा ने ब्यूटी और ग्लैमर वर्ल्ड में एक और बड़ा कदम बढ़ाते हुए अपना नया ब्रांड ‘स्वारे’ (Soirée) लॉन्च किया। सी-स्कीम में आयोजित इस भव्य उद्घाटन समारोह में शहर की कई प्रतिष्ठित हस्तियां और सौंदर्य प्रेमी शामिल हुए। ‘स्वारे’​​​​​​​ को एक क्यूरेटेड स्पेस के रूप में तैयार किया गया है, जहां स्किनकेयर, हेयर केयर और मेकअप आर्टिस्ट्री को अलग स्तर पर पेश किया जाएगा। लॉन्च इवेंट के दौरान जस्सी छाबड़ा ने ‘स्वारे’​​​​​​​ की परिकल्पना और उद्देश्य को साझा किया। उन्होंने कहा ​कि ये एक ऐसा स्पेस है जहां ब्यूटी सिर्फ बाहर से नहीं, अंदर से भी महसूस की जाती है। हम यहां सिर्फ मेकअप नहीं करते, हम लोगों को खुद से प्यार करना सिखाते हैं। इस ब्रांड को हमने थोड़ा लग्जरी बनाने का प्रयास किया है। इसमें हम वेगन कलर्स को यूज करने वाले है। क्यों​कि बहुत सारे लोगों को कलर यूज करने से एलर्जी और कई तरह की समस्याएं आ रही थी। हम प्लांटेड कलर यूज करने वाले हैं। उन्होंने आगे बताया कि यहां क्लाइंट्स को सिर्फ सर्विस नहीं, एक पर्सनलाइज्ड और सस्टेनेबल ब्यूटी जर्नी दी जाएगी, जहां उनके स्किन टाइप और जरूरतों के अनुसार प्रोफेशनल गाइडेंस मिलेगा। जस्सी ने कहा कि यह सिर्फ एक ब्रांड नहीं, बल्कि एक अनुभव है। मेरा सपना था कि जयपुर को एक ऐसा स्पेस मिले जहां खूबसूरती को एक नए नजरिए से यानी समर्पण, कारीगरी और आत्मविश्वास के साथ देखा जाए। यहां पर हाई-एंड मेकअप, एडवांस स्किन थेरेपीज और हेयर केयर सर्विसेज लोगों को मिल पाएंगी। लॉन्च समारोह में उपस्थित अतिथियों ने न सिर्फ जगह की खूबसूरती और ब्रांड के विजन की सराहना की, बल्कि जस्सी छाबड़ा की रचनात्मक सोच और प्रोफेशनल अप्रोच को भी खूब सराहा।

FacebookMastodonEmail

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *