जहरीला खाना खाने से कस्तूरबा गांधी छात्रावास की 25 छात्राएं बीमार, भर्ती

भास्कर न्यूज| टिटिलागढ़ टिटिलागढ़ शहर के समीप कस्तूरबा गांधी महिला आवासीय विद्यालय खुलाण में सोमवार दोपहर खाना खाने के बाद से विद्यालय की लगभग 25 छात्राएं बीमार हो गई। भोजन करने के बाद छात्राओं को उल्टी, दस्त व चक्कर आने के बाद बीमार छात्राओं को खुलाण के स्वास्थ्य केंद्र में भर्ती कराया गया। जहां डाक्टरों ने सभी छात्राओं को भर्ती कर इलाज किया गया और दवाएं देकर मंगलवार को उन्हें अस्पताल से छुट्टी दे दी गई है। कस्तूरबा गांधी विद्यालय के छात्रावास की छात्राएं सोमवार की रात अचानक बीमार हो गईं। उन्हें अचानक दस्त, उल्टी और चक्कर आने के कारण अस्पताल में भर्ती कराया गया। लगभग 25 छात्राओं का का खुलाण के स्वास्थ्य केंद्र में इलाज के लिए भर्ती करवाया गया। डॉक्टर ने बताया कि छात्रावास में जहरीला खाना खाने से छात्र बीमार हो गए थे। दोपहर के भोजन में छात्राओं ने खाना खाया था उसमें फुड पॉइजनिंग हो गया था। स्वास्थ्य विभाग, शिक्षा विभाग और अन्य वरिष्ठ अधिकारी घटनास्थल पर पहुंचे और नजर रख हुए हैं। जब छात्राओं से पूछा गया कि उन्होंने क्या खाया था तो उन्होंने डॉक्टर को बताया कि ये सारी समस्याएं मछली खाने के बाद हुई हैं। डॉ. किशन ने बताया कि उन्हें प्रारंभिक उपचार दिया गया है और वे स्वस्थ हैं। उन्होंने कहा कि यह फूड पॉइजनिंग भी हो सकती है। इसी प्रकार, यह समाचार मिलते ही खुलाण के सरपंच नरेश अग्रवाल स्वयं स्वास्थ्य केन्द्र पहुंचे और विद्यार्थियों का हालचाल जाना। इलाज के बाद सभी छात्राओं को दवाएं देकर अस्पताल से छुट्टी दी गई है। उप जिलापाल रेहान खत्री, फूड इंसपेक्टर सौम्यरंजन प्रधान व डॉ. मिनीकेतन किसान बीडीओ मामले की जांच में जुटे हुए है।

FacebookMastodonEmail

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *