बोकारो | चास-बोकारो को जोड़ने वाली गरगा पुल के पास प्रत्येक दिन ट्रैफिक पुलिस की ओर से वाहन जांच अिभयान चलाया जा रहा है। इस दौरान बाइक चालकों की हेलमेट व अन्य कागजातों की जांच की जा रही है। लेकिन यह देखकर चास की ओर से आने वाले कई बाइक चालकों को वापस लौटना पड़ रहा है। दरअसल वैसे बाइक चालक जो हेलमेट पहने हुए नहीं रहते हैं, या उनके पास समुचित कागजात नहीं होते हैं, उन्हें जांच के दौरान कागजात दिखाने होंगे। अगर कागजात नहीं पाए जाएंगे तो उन्हें भारी जुर्माना देना पड़ेगा। हालांकि ट्रैफिक पुलिस की ओर से साफ निर्देश दिया गया है कि वह समुचित कागजात के साथ वाहन चलाएं और बाइक चालक हेलमेट जरूर पहनें, अन्यथा जुर्माना के भागी बनेंगे।