जांजगीर चांपा-बलौदाबाजार को जोड़ने वाली सड़क जर्जर:गड्ढों में पानी भरने के बाद आवागमन में हो रही दिक्कतें, सबरी सेतु पुल भी क्षतिग्रस्त

छत्तीसगढ़ में जांजगीर-चांपा और बलौदाबाजार जिले को जोड़ने वाली मुख्य सड़क की हालत खराब हो चुकी है। गिधौरी और शिवरीनारायण को जोड़ने वाला यह सड़क अब राहगीरों के लिए परेशानी का सबब बन गया है। सड़क पर बने गड्ढे अब छोटे तालाब का रूप ले चुके हैं। बारिश के बाद इन गड्ढों में भरा पानी पूरे सड़क को दलदल में बदल रहा है। वाहन चालकों को इस रास्ते से गुजरने में काफी कठिनाई का सामना करना पड़ रहा है। इस मार्ग पर स्थित सबरी सेतु पुल की स्थिति और भी चिंताजनक है। पुल लगभग पूरी तरह से क्षतिग्रस्त हो चुका है। शिकायत के बाद समस्या का समाधान नहीं स्थानीय निवासियों ने कई बार प्रशासन से इस समस्या के समाधान की मांग की है। लेकिन अभी तक कोई ठोस कार्रवाई नहीं हुई है। इस सड़क का इस्तेमाल न केवल आम नागरिक करते हैं, बल्कि स्कूली बच्चे, एम्बुलेंस और अन्य आवश्यक सेवाओं के वाहन भी इसी मार्ग से गुजरते हैं। लोगों को आवागमन में हो रही दिक्कतें सड़क की खराब स्थिति से इन सभी को परेशानी का सामना करना पड़ रहा है। विशेषज्ञों का मानना है कि अगर जल्द ही इस मार्ग की मरम्मत नहीं की गई तो यह किसी बड़े हादसे का कारण बन सकता है। प्रशासन से अपेक्षा की जा रही है कि वह इस समस्या को गंभीरता से लेते हुए जल्द मरम्मत कार्य शुरू करवाए।

FacebookMastodonEmail

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *