जांजगीर-चांपा में जुआ खेलते 9 जुआरी पकड़ाए:13 हजार कैश और ताश के पत्ते जब्त, जुआ एक्ट में तहत केस दर्ज

जांजगीर-चांपा जिले के पामगढ़ थाना क्षेत्र के कोसीर गांव में पुलिस ने जुआ खेलते हुए 9 लोगों को गिरफ्तार किया है। इनके पास से 13,280 रुपए नकद और 52 पत्ती ताश जब्त किए गए हैं। सभी आरोपियों के खिलाफ जुआ एक्ट के तहत मामला दर्ज किया गया है। पामगढ़ थाना प्रभारी मनोहर सिन्हा ने बताया कि उन्हें मुखबिर से कोसीर गांव में जुआ खेले जाने की सूचना मिली थी। इसके बाद एक पुलिस टीम तैयार कर मौके पर घेराबंदी की गई। पुलिस को आते देख जुआरी भागने लगे, लेकिन टीम ने सभी को पकड़ लिया और पामगढ़ थाने ले आई। जुआ स्थल से 52 पत्ती ताश, नकदी रकम और अन्य संबंधित सामान जब्त किया गया। इन्हें किया गया गिरफ्तार सभी नौ आरोपियों पर जुआ एक्ट की धाराओं के तहत कार्रवाई करते हुए गिरफ्तार किया गया है। जिसमें मुकेश केशी (34), नंदकुमार दिनकर (36), प्रेम कुमार लहरे (31), रोशन प्रसाद जांगड़े (38 ), मनोज कुमार बंजारे (38), प्रकाश बांधी (52), अजय कुमार लहरे (32), अमित कुमार दिनकर (25) और राजेश दिनकर (42) के नाम शामिल हैं।

FacebookMastodonEmail

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *