जांजगीर-चांपा जिले की थाना चांपा क्षेत्र में पुलिस ने डीजल चोर गिरोह का भंडाफोड़ किया है। पुलिस ने तीन आरोपियों को गिरफ्तार कर उनके पास से स्कॉर्पियो वाहन और चोरी का डीजल बरामद किया है। 23 अप्रैल को महामाया मोटर्स शो रूम के सामने खड़े दो ट्रेलर से 450 लीटर डीजल चोरी हुआ था। मामले में एसपी विवेक शुक्ला के निर्देश पर विशेष टीम बनाई गई। सीसीटीवी फुटेज और मुखबिर की सूचना के आधार पर पुलिस ने कार्रवाई की। पुलिस ने तीन आरोपियों को पकड़ा पुलिस ने बलौदा क्षेत्र के बगडबरी गांव से तीन आरोपियों को पकड़ा। आरोपियों की पहचान शुभम कुमार कुर्रे, अनुज कुमार रात्रे और डेविड कमांड्रा के रूप में हुई। इनके पास से स्कॉर्पियो वाहन (CG-12-BK-8350) और 60 लीटर चोरी का डीजल मिला। पूछताछ में आरोपियों ने बताया कि वे हाईवे पर खड़े ट्रेलर और भारी वाहनों से मौका देखकर डीजल चोरी करते थे। पुलिस ने सभी आरोपियों को न्यायिक रिमांड पर भेज दिया है। मामले की जांच जारी है।