जांजगीर-चांपा में बीमारी ठीक करने के बहाने धर्मांतरण:कमरे में प्रार्थना सभा, दूसरे राज्यों से पहुंचे लोग, पुस्तक-पोस्टर बरामद; MP की महिला समेत 4 गिरफ्तार

छत्तीसगढ़ के जांजगीर-चांपा जिले में शनिवार की शाम धर्मान्तरण को लेकर जमकर बवाल हुआ। चांपा के बीडीएम अस्पताल चौक में 3 मंजिला इमारत में जांजगीर ही नहीं बल्कि दूसरे राज्य से लोग पहुंचे थे। आरोप है कि प्रार्थना सभा और बीमारी ठीक करने के बहाने लोगों का धर्म परिवर्तन कराया जा रहा था। मामला चांपा थाना क्षेत्र का है। जानकारी मिलने पर बजरंग दल मौके पर पहुंचे और सूचना पुलिस को दी। पुलिस ने कार्रवाई करते हुए 2 महिला समेत 4 लोगों को गिरफ्तार किया है। इनमें एक महिला मध्य प्रदेश की रहने वाली है। प्रार्थना सभा में हिन्दू ही मिले जानकारी के मुताबिक शनिवार को प्रार्थना सभा का आयोजन किया गया। चौक में स्थित इमारत में महिला और बच्चों के साथ कुछ पुरुष भी पहुंचने लगे। धीरे-धीरे भीड़ से कमरा भर गया और प्रार्थना सभा की तैयारी चल रही थी। तभी बजरंग दल के कार्यकर्ता मौके पर पहुंचे और प्रार्थना सभा में हिन्दुओं को ही पाया, और उनसे चर्चा करने पर धर्मान्तरण की आशंका हुई। जिसके बाद पुलिस को जानकारी दी गई। धर्म परिवर्तन संबंधी सामग्री जब्त चांपा थाना प्रभारी मौके पर पहुंचे। जिस स्थान पर कार्यक्रम आयोजित किया जा रहा था, वहां धर्म परिवर्तन संबंधी सामग्री, पुस्तक और पोस्टर मिले हैं। वहीं प्रार्थना के नाम पर बीमारी ठीक करने का भी दावा किया जा रहा था। 2 महिला समेत 4 लोगों को किया गिरफ्तार पुलिस ने इस मामले में चांपा के रहने वाले जैक्सन और अनसूइया, मध्य प्रदेश की रहने वाली हेतल, और रायपुर को रहने वाले योगेश कुमार को गिरफ्तार किया है। इनके खिलाफ लोगों को धर्म परिवर्तन के लिए प्रेरित करने की धारा के तहत कार्रवाई की है। ASP उमेश कश्यप ने बताया कि सभा में दूसरे राज्यों से भी लोग पहुंचे थे। वे लोग धर्मान्तरण संबंधी प्रचार कर रहे थे। धार्मिक कार्यक्रम की आड़ ने धर्म परिवर्तन कराने वालों पर एक्शन लिया गया है। साथ ही ग्रामीणों को उनके घर भेज दिया गया है। ……………… ये खबर भी पढ़ें… बिलासपुर में धर्मांतरण को लेकर बवाल: प्रार्थना सभा के नाम पर धर्म परिवर्तन कराने का आरोप; पुलिस ने 3 लोगों को पकड़ा छत्तीसगढ़ के बिलासपुर में प्रार्थना सभा के नाम पर धर्म परिवर्तन कराने का आरोप लगाते हुए हिंदू संगठन के कार्यकर्ताओं ने जमकर हंगामा मचाया। विरोध-प्रदर्शन कर कार्यकर्ताओं ने हिंदुओं को प्रलोभन देकर धर्म परिवर्तन कराने का आरोप लगाया। जिसके बाद पुलिस ने 3 लोगों को पकड़ा है। पूरा मामला सिविल लाइन थाना क्षेत्र का है। पढ़ें पूरी खबर

FacebookMastodonEmail

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *