जांजगीर-चांपा जिले के ग्राम कोसमंदा में नशामुक्ति जनजागरूकता कार्यक्रम आयोजित किया गया। कार्यक्रम में जिले के नए SP विजय कुमार पांडेय मुख्य अतिथि के रूप में शामिल हुए। कार्यक्रम में एक महत्वपूर्ण पहल करते हुए गांव की महिलाओं का कमांडो दल बनाया गया। इन्हें पहचान के लिए टोपी और सीटी दी गई। यह दल गांव को नशामुक्त बनाने में सक्रिय भूमिका निभाएगा। कार्यक्रम का प्रमुख लक्ष्य युवाओं को नशे से दूर रखना था। पुलिस अधीक्षक पाण्डेय ने नशे के दुष्प्रभावों से लोगों को अवगत कराया। उन्होंने कहा कि शिक्षा और अपराध एक-दूसरे के विरोधी हैं। जो व्यक्ति शिक्षित होता है, वह अपराध की राह नहीं चुनता। छात्रों को किया पुरस्कृत इसी अवसर पर 10वीं और 12वीं बोर्ड परीक्षा में उत्कृष्ट प्रदर्शन करने वाले छात्रों को ग्रामवासियों के सहयोग से पुरस्कृत किया गया। एसपी पाण्डेय ने ग्रामीणों से अवैध शराब बिक्री की सूचना तुरंत पुलिस को देने का आग्रह किया। उन्होंने कहा कि पुलिस के पहुंचने तक अवैध विक्रेताओं को रोके रखें, जिससे उचित कार्रवाई की जा सके। यह कार्यक्रम पुलिस और ग्रामवासियों के बीच बेहतर समन्वय का उदाहरण बना। इससे नशामुक्ति अभियान को नई दिशा मिली।