जांजगीर चांपा जिले के ग्राम पेंड्री स्थित श्याम सुपर मार्केट में डकैती का प्रयास विफल हो गया। पुलिस ने इस मामले में कुल पांच आरोपियों को गिरफ्तार किया है, जिनमें तीन मुख्य आरोपी और दो हथियार उपलब्ध कराने वाले शामिल हैं। आरोपियों के पास से एक पिस्टल और जिंदा कारतूस बरामद किए गए हैं। यह घटना सिटी कोतवाली थाना क्षेत्र की है। सीएसपी योगिता खरपंडे ने बताया कि 5 अक्टूबर की रात करीब 2 बजे सुपर मार्केट के संचालक राहुल अग्रवाल की दुकान पर तीन नकाबपोश बदमाश पहुंचे। उन्होंने दुकान का शटर तोड़ने का प्रयास किया। आवाज सुनकर जब राहुल अग्रवाल बाहर निकले, तो तीनों बदमाश मौके से फरार हो गए। सूचना मिलने पर पुलिस टीम मौके पर पहुंची और पीछा कर तीनों को पकड़ लिया। सिटी कोतवाली थाने में अपराध दर्ज किया गया।पुलिस हिरासत में लिए गए तीनों आरोपियों की पहचान मनीष कुमार बनवा (26 वर्ष), चैतन्य दिनकर (19 वर्ष) और हितेश दिनकर (21 वर्ष) के रूप में हुई है। पिस्टल के साथ घूम रहे युवक को पकड़ा पूछताछ में उन्होंने बताया कि वे चोरी की नीयत से रात में घूम रहे थे और उनके पास एक पिस्टल भी थी। उनकी निशानदेही पर सड़क किनारे से पिस्टल और जिंदा कारतूस बरामद किए गए। आरोपियों ने यह भी खुलासा किया कि उन्होंने दो साल पहले जितेंद्र दिनकर (26 वर्ष) के माध्यम से पिस्टल खरीदी थी, जबकि तरुण सूर्यवंशी (22 वर्ष) ने उन्हें पांच जिंदा कारतूस उपलब्ध कराए थे। इन दोनों को भी गिरफ्तार कर लिया गया है। पुलिस ने आरोपियों के कब्जे से एक पिस्टल, पांच कारतूस, एक चाकू, एक मोबाइल फोन, दो सबल, दो नकाब गमछे और घटना में प्रयुक्त मोटरसाइकिल जब्त की है। सभी पांचों आरोपियों के खिलाफ आर्म्स एक्ट की धारा 25 और भारतीय न्याय संहिता (BNS) की विभिन्न धाराओं के तहत मामला दर्ज कर उन्हें न्यायिक रिमांड पर भेज दिया गया है। पुलिस ने बताया कि इस मामले में कुछ अन्य आरोपियों की भी गिरफ्तारी होनी है और जांच अभी जारी है।