उदयपुर | भूपालपुरा थाना क्षेत्र में युवक पर जानलेवा हमला करने में शामिल आरोपी की कोर्ट ने जमानत खारिज कर दी। प्रकरण के अनुसार आयड़ निवासी मेहमूद भाटी ने गत दो दिसंबर को रिपोर्ट दी। इसमें बताया कि गत एक दिसंबर की रात घर के बाहर भाई नरूल इस्लाम के साथ खड़े थे। तभी आयड़, लौहार कॉलोनी निवासी अमान, साबिर, सोहल और बबलू ने आकर गाली-गलौच की। भाई पर अमान ने चाकू से हमला कर दिया था।