जापान ओपन में भारतीय चुनौती समाप्त:सात्विक-चिराग और लक्ष्य सेन प्री क्वार्टर में हारे; सिंधु पहले ही टूर्नामेंट से हो चुकीं है बाहर

टोक्यो में खेले जा रहे जापान ओपन सुपर 750 टूर्नामेंट में भारतीय चुनौती समाप्त हो गई है। मेंस डबल्स में सात्विक साईराज रंकीरेड्‌डी और चिराग शेट्‌टी की जोड़ी टूर्नामेंट से बाहर हो गई है। वहीं, मेंस सिंगल्स में भी लक्ष्य सेन को प्री-क्वार्टर फाइनल में हार का सामना करना पड़ा है। जबकि पीवी सिंधु पहले ही विमेंस सिंगल्स में हार कर टूर्नामेंट से बाहर हो चुकी हैं। रेड्‌डी और शेट्‌टी को चाइनीज जोड़ी ने हराया
रेड्‌डी और शेट्‌टी की जोड़ी राउंड ऑफ16 में चीन की लियांग वेई कांग और वांग चांग की जोड़ी से सीधे गेम में 24-22, 21-14 से हार गई। वहीं, इससे पहले बुधवार को कोरियाइई जोड़ी डोंग-जू और कांग मिन ह्युक को 21-18 21-10 से हराया था। लक्ष्य को कोडाई नाराओका से हार का सामना करना पड़ा
लक्ष्य सेन की भी क्वार्टर फाइनल में पहुंचने की उम्मीदों पर जापानी खिलाड़ी ने पारी फेर दिया। कोडाई नारोओका ने लक्ष्य को 21-19 , 21-11 से हराया। इससे पहले लक्ष्य ने पहले राउंड में चीनी खिलाड़ी वांग जिनसेंग को 21-11, 21-18 से हराया था। सिंधु को सिम यू-जिन ने हराया
विमेंस सिंगल्स में पीवी सिंधु को कोरियाई खिलाड़ी सिम यू-जिन से पहले ही राउंड में हार का सामना करना पड़ा। 37 मिनट तक चले इस मैच में दोनों ही गेम में कोरियाई खिलाड़ी हावी रहीं। उन्होंने पहले गेम में 21-15 और दूसरे में 21-14 से हराया। विमेंस डबल्स में हार
वहीं विमेंस डबल्स रुतपर्णा पांडा और श्वेतपर्णा पांडा की जोड़ी मंगलवार को शुरुआती दौर में ही जापान की कोकोना इशिकावा और मायको कावाज़ोई से सीधे गेम में हारकर बाहर हो गई। —————————- स्पोर्ट्स की यह खबर भी पढ़ें… बेंगलुरु भगदड़- कर्नाटक सरकार ने RCB को जिम्मेदार ठहराया:रिपोर्ट में कोहली का भी जिक्र; सरकार बोली- कार्यक्रम रद्द करते तो दंगा हो जाता बेंगलुरू में रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु (RCB) की विक्ट्री डे परेड पर हुई भगदड़ को लेकर कर्नाटक सरकार की रिपोर्ट गुरुवार को सामने आई। रिपोर्ट में हादसे का जिम्मेदार RCB को बताया गया है। इसमें कोहली का भी जिक्र है। पूरी खबर

FacebookMastodonEmail

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *