जामताड़ा में शनिवार देर रात एक दर्दनाक हादसे में एक 40 वर्षीय अज्ञात व्यक्ति की जान चली गई। यह घटना चित्तरंजन रेलवे स्टेशन के प्लेटफॉर्म नंबर-2 के पास हुई। जानकारी के मुताबिक नई दिल्ली-हावड़ा वाया पटना मुख्य रेल लाइन पर एक थ्रू मालगाड़ी गुजर रही थी। मृतक हनुमान मंदिर रेल फाटक के पास ट्रैक पर मौजूद था। इसी दौरान वह मालगाड़ी की चपेट में आ गया। मालगाड़ी गुजरने के बाद दिखा शव हादसा पोल संख्या 236/42 के पास हुआ। जब मालगाड़ी गुजर गई तो स्थानीय लोगों ने ट्रैक पर शव पड़ा देखा। इसके बाद घटना की जानकारी तुरंत पुलिस को दी गई। सूचना मिलते ही जीआरपी पीपी प्रभारी अरुण सिंह के नेतृत्व में पुलिस टीम मौके पर पहुंची और जांच शुरू की। मृतक की पहचान में जुटी पुलिस पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पंचनामा तैयार किया और पोस्टमॉर्टम के लिए जामताड़ा भेज दिया। मौके से मृतक की पहचान से जुड़ा कोई कागजात या सामान बरामद नहीं हो सका, जिससे फिलहाल उसकी पहचान नहीं हो पाई है। पुलिस आसपास के इलाकों से लापता लोगों की जानकारी जुटा रही है। घटना को लेकर कई सवाल उठ रहे हैं। पुलिस फिलहाल सभी एंगल से मामले की जांच कर रही है। एक तरफ यह देखने की कोशिश की जा रही है कि यह महज एक दुर्घटना थी या फिर आत्महत्या। फिलहाल प्रत्यक्षदर्शियों की तलाश भी की जा रही है, ताकि घटना की असली वजह सामने आ सके।