जामताड़ा में महिला इंजीनियर से छेड़छाड़:प्रखंड प्रमुख ने रात को घर में घुसकर की जबरदस्ती, धमकी भी दी

झारखंड के जामताड़ा में एक चौंकाने वाला मामला सामने आया है, जहां एक सरकारी महिला अभियंता ने सारठ प्रखंड प्रमुख गौतम कुमार रवानी पर गंभीर आरोप लगाए हैं। पुलिस ने मामले में शिकायत दर्ज कर ली है और जांच शुरू कर दी है। महिला की शिकायत के अनुसार, 17 जनवरी की रात साढ़े 10 बजे प्रखंड प्रमुख अपने दो साथियों के साथ उनके घर पहुंचे और छेड़छाड़ की। महिला किसी तरह वहां से बचकर नीचे आई पीड़िता ने बताया कि प्रखंड प्रमुख ने उनसे अपनी पसंद का इजहार किया और जबरन छत पर ले जाकर उनकी कलाइयां पकड़ ली। प्रमुख ने धमकी दी कि अगर उनके प्रस्ताव को स्वीकार नहीं किया तो वे छत से कूदकर जान दे देंगे। महिला किसी तरह वहां से बचकर नीचे आ गईं। महिला के पास रात में प्रमुख का फोन भी आया शिकायत में यह भी खुलासा किया गया है कि पिछले 4-5 महीनों से प्रखंड प्रमुख काम के बहाने उन्हें कार्यालय बुलाते थे और अन्य कर्मचारियों को बाहर भेजकर अश्लील बातें करते थे। घटना की रात प्रमुख के साथ दिलीप मंडल और समीउद्दीन मिर्जा भी मौजूद थे। घटना के बाद रात करीब 12:03 बजे प्रमुख का फोन भी आया, जिसे महिला ने रिसीव नहीं किया।

FacebookMastodonEmail

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *