जामताड़ा के करमाटांड थाना क्षेत्र में 28 जुलाई को ग्राम रतनोडीह स्थित CSP में हुई लूट की घटना का पुलिस ने पर्दाफाश कर दिया है। पुलिस ने इस मामले में दो आरोपियों को गिरफ्तार किया है। आरोपियों के पास से देशी कट्टा, जिंदा कारतूस, लूट में इस्तेमाल की गई अपाचे मोटरसाइकिल और सात हजार रुपए नगद बरामद किए गए हैं। करमाटांड थाना प्रभारी पुलिस अधिकारी अभय कुमार के नेतृत्व में गठित टीम ने गुप्त सूचना के आधार पर कार्रवाई की। पुलिस को सूचना मिली थी कि लूटकांड में शामिल दो अपराधी ग्राम कठबरारी के पास एक मैदान में छिपे हुए हैं। वे वहां से भागने की फिराक में थे। पुलिस को देखकर दोनों आरोपियों ने भागने की कोशिश की सूचना मिलते ही पुलिस टीम ने तुरंत मौके पर छापा मारा। पुलिस को देखकर दोनों आरोपियों ने भागने की कोशिश की, लेकिन पुलिस टीम ने तत्परता दिखाते हुए उन्हें पकड़ लिया। पकड़े गए आरोपियों की पहचान अजमुल अंसारी और बिनोद रवानी के रूप में हुई है। अजमुल अंसारी सुब्दीडीह, थाना करमाटांड का रहने वाला है। बिनोद रवानी मानपुर, थाना नारायणपुर, जिला जामताड़ा का निवासी है। पूछताछ के दौरान दोनों ने लूट की घटना में अपनी संलिप्तता स्वीकार की है। एक देशी कट्टा और एक जिंदा कारतूस बरामद आरोपियों की निशानदेही पर पुलिस ने लूट में इस्तेमाल किए गए हथियार बरामद किए। इनमें एक देशी कट्टा और एक जिंदा कारतूस शामिल है। इसके अलावा, लूट में इस्तेमाल की गई बाइक और सात हजार रुपए नगद भी बरामद किए गए। आरोपियों ने घटना में शामिल अन्य साथियों के नाम भी बताए हैं। उनकी गिरफ्तारी के लिए पुलिस प्रयास कर रही है। पुलिस का कहना है कि फरार आरोपियों की तलाश जारी है। उन्हें भी जल्द ही गिरफ्तार कर लिया जाएगा। इस घटना से क्षेत्र में दहशत का माहौल था। पुलिस की इस कार्रवाई से स्थिति सामान्य होने में मदद मिलेगी।