जामताड़ा के मिहिजाम में राष्ट्रीय राजमार्ग 419 पर कानगोई के पास एक सड़क हादसे में भागलपुर के एक व्यवसायी की मौत हो गई। हादसे में दो अन्य लोग घायल हो गए। सुल्तानगंज, भागलपुर निवासी 39 वर्षीय रितेश कुमार अपनी कार से कानगोई स्थित ससुराल जा रहे थे। इसी बीच कार अनियंत्रित होकर सड़क किनारे खड़े पेड़ से टकरा गई। टक्कर इतनी जोरदार थी कि एयर बैग खुलने के बावजूद रितेश की मौके पर ही मौत हो गई। घायल जामताड़ा सदर अस्पताल से धनबाद रेफर घायलों में मिहिजाम कानगोई निवासी संतोष सिंह समेत दो लोग हैं। दोनों को प्राथमिक उपचार के बाद जामताड़ा सदर अस्पताल से धनबाद रेफर कर दिया गया है। स्थानीय वार्ड पार्षद प्रतिनिधि विजय भंडारी के अनुसार, घायलों को पुलिस जीप से अस्पताल ले जाया गया। पुलिस ने दुर्घटनाग्रस्त वाहन को कब्जे में ले लिया है। शव पोस्टमॉर्टम के लिए भेज दिया गया है। पुलिस दुर्घटना के कारणों की जांच कर रही है।


