जामली के घोड़े उड़ान ने 16.36 सेकंड में रेस जीती:सालाबेड़ी में घोड़ा चाल प्रतियोगिता के विजेता को मिला 15 हजार का इनाम

हरदा के में रविवार को जेवल्या कृषि फार्म फोर लाइन पर विशाल घोड़ा चाल प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। इस प्रतियोगिता में कुल सात पुरस्कार दिए गए। प्रथम स्थान पर जामली के लोकेश पवार का घोड़ा रहा। उनके घोड़े ने 16.36 सेकंड में दौड़ पूरी कर 15,000 रुपए का पुरस्कार जीता। दूसरे स्थान पर जामली के पर्व पटेल का घोड़ा रहा, जिसने 16.84 सेकंड में दौड़ पूरी कर 11,000 रुपए जीते। नीमगांव के मनोज लोल के घोड़े ने 17.61 सेकंड में तीसरा स्थान हासिल किया और 9,000 रुपए जीते। चौथा स्थान सालाबेड़ी के नीरज पटेल के घोड़े ने 17.80 सेकंड में प्राप्त कर 7,000 रुपए जीते। जामली के लोकेश भाई के घोड़े ने पांचवां स्थान 17.83 सेकंड में हासिल कर 5,000 रुपए जीते। छठा स्थान जामली के बृजमोहन पोटल्या के घोड़े ने 17.90 सेकंड में प्राप्त कर 3,000 रुपए जीते। सातवां स्थान रानियाखेड़ी के कृष्णा पटेल के घोड़े ने 18.27 सेकंड में हासिल कर 2,000 रुपए का पुरस्कार जीता। बड़नगर के पवन कावा ने सभी विजेताओं को शील्ड प्रदान की। आयोजन समिति के रविंद्र (शेट्टी भाई) सालाबेड़ी, अखिलेश भाई लोल, राधेश्याम भाई खोकर, शांतिलाल गोदारा, लोकेश पवार, अजीत बेनीवाल, बृजमोहन जानी, राजेश पवार, राजेश गोदारा और वंशीलाल पवार ने विजेताओं को पुरस्कार वितरित किए।

FacebookMastodonEmail

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *