हरियाणा के सोनीपत जिले में 28 साल की एक युवती की डेडबॉडी मिली है। जिस जगह डेडबॉडी मिली है, वह नेशनल ग्रीन हाईवे के नीचे से निकल रही ड्रेन नंबर-8 के पास का क्षेत्र है। बुधवार को पुलिस कंट्रोल रूम को इसकी जानकारी दी गई। सूचना मिलते ही पुलिस और फोरेंसिक टीम मौके पर पहुंची और छानबीन शुरू की। साथ ही शव को कब्जे में लेकर खानपुर मेडिकल भेजा गया। पुलिस को अंदेशा है कि शव को करीब 40 फुट ऊंचाई से नेशनल हाईवे से शव को यहां फेंका गया है। युवती के हाथ पर अंग्रेजी में “LS” या “NS” लिखा हुआ है। ब्रांडेड कंपनियों के कपड़े भी युवती ने पहन रखे थे। पुलिस ने आसपास के थानों और जिलों में इसकी जानकारी शेयर की है। फिलहाल, पुलिस आसपास लगे सीसीटीवी खंगाल रही है, ताकि कोई सुराग लग सके। युवती की डेडबॉडी और घटनास्थल के 3 PHOTOS… यहां सिलसिलेवार ढंग से जानिए पूरा मामला… शरीर पर जारा और CK ब्रांड के कपड़े
पुलिस के अनुसार, महिला ने क्रीम कलर की जींस और काले रंग की कॉलर वाली टी-शर्ट पहनी हुई है, जिस पर “सीके” लिखा हुआ है और “जारा मेन” फ्रंट पर लिखा है। महिला के हाथ पर अंग्रेजी में “एल एस” या “एस एन” लिखा हुआ है। पुलिस आसपास के एरिया में पहचान के लिए लोगों से पूछताछ कर रही है। वहीं, आसपास के जिलों में भी किसी के गुमशुदा होने के मामले की जानकारी ली जा रही है।