पंजाब सरकार ने किसानों के लिए बड़ी राहत का ऐलान किया है। कृषि और किसान कल्याण विभाग ने गेहूं बीज पर 2000 प्रति क्विंटल की सहायता देने की योजना शुरू की है। वहीं, बाढ़ से प्रभावित किसानों को यह बीज पूरी तरह मुफ्त मिलेगा। मुख्य कृषि अधिकारी डॉ. जसविंदर सिंह ने बताया कि किसान इस योजना का फायदा लेने के लिए www.agrimachinarypb.com पोर्टल पर ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन कर सकते हैं। यह योजना खरीफ 2025-26 सीजन के लिए लागू की गई है। उन्होंने बताया कि बाढ़ प्रभावित इलाकों की सूची जिला प्रशासन द्वारा तैयार की गई है। उन इलाकों के किसानों को मुफ्त बीज दिया जाएगा। बीज वितरण का काम PUNSEED (पंजाब स्टेट सीड कॉरपोरेशन) के जरिए किया जाएगा। डॉक्टर बोले- पोर्टल पर पंजीकरण करवाने की अपील डॉ. सिंह ने कहा कि यह सुविधा केवल पंजाब कृषि विश्वविद्यालय (PAU) द्वारा सुझाई गई गेहूं की किस्मों पर लागू होगी, जिनमें PBW 826, PBW 869, PBW 803, DBW 222, HD 3226, PBW Zinc 2 जैसी वेराइटी शामिल हैं। सामान्य किसानों को एक हेक्टेयर तक की खेती के लिए 2000 रुपए प्रति क्विंटल की सहायता दी जाएगी, जबकि बाढ़ प्रभावित किसानों को दो हेक्टेयर तक का बीज मुफ्त मिलेगा। मुख्य कृषि अधिकारी ने किसानों से अपील की कि वे जल्द से जल्द पोर्टल पर पंजीकरण करवाएं और पंजाब सरकार की इस योजना का फायदा उठाएं। उन्होंने कहा कि किसी भी जानकारी के लिए किसान अपने ब्लॉक कृषि अधिकारी या जिला कार्यालय से संपर्क कर सकते हैं।