जालंधर के ईसपुर में पोस्टर विवाद:कांग्रेस समर्थक हिरासत, महिलाओं ने आप पर लगाए साजिश के आरोप

जालंधर के ईसपुर गांव में कांग्रेस के जिला परिषद उम्मीदवार के पोस्टर लगाने गई चार महिलाओं और एक व्यक्ति को पुलिस थाने लेकर आई । जिस पर लोगों ने आरोप लगाया कि आम आदमी पार्टी के कार्यकर्ताओं ने उनके पोस्टरों पर अपने पोस्टर चिपकाकर वीडियो बनाया और उन पर झूठे आरोप लगवाए। महिलाओं ने पुलिस पर दुर्व्यवहार और बिना लेडी कॉन्स्टेबल के उन्हें थाने लाने का आरोप भी लगाया। जालंधर के थाना मकसूदां के अंतर्गत आने वाले ईसपुर गांव में पोस्टर लगाने को लेकर बड़ा विवाद सामने आया है। आरोप है कि कांग्रेस के जिला परिषद उम्मीदवार के समर्थन में चार महिलाएं और एक व्यक्ति गांव में पोस्टर लगा रहे थे। इस दौरान अचानक छह गाड़ियों में आए आम आदमी पार्टी के कार्यकर्ताओं ने मौके पर पहुंचकर कांग्रेस के पोस्टरों पर अपने पोस्टर चिपकाने शुरू कर दिए और इसका वीडियो रिकॉर्ड किया। कांग्रेस के समर्थक ने आप के पोस्टरों के साथ किया छेड़छाड़ स्थानीय लोगों और पीड़ितों का कहना है कि वीडियो बनाकर यह दावा किया गया कि कांग्रेस के समर्थक आम आदमी पार्टी के पोस्टरों के साथ छेड़छाड़ कर रहे हैं। इसी आरोप के आधार पर पुलिस ने मौके पर पहुंचकर चारों महिलाओं और एक व्यक्ति को पकड़कर थाना मकसूदां ले गई। महिलाओं ने पुलिस पर लगाए गंभीर आरोप थाने लाए जाने के बाद महिलाओं ने पुलिस पर गंभीर आरोप लगाए। पीड़ित महिलाओं का कहना है कि पुलिस ने उनके साथ बदसलूकी की,उन्हें गालियां दीं और सबसे अहम बात,उन्हें ले जाने के लिए कोई लेडी कॉन्स्टेबल मौजूद नहीं थी, जो कानूनन आवश्यक है। घटना के बाद गांव में राजनीतिक तनाव बढ़ गया है। कांग्रेस समर्थकों का आरोप है कि यह पूरा मामला एक राजनीतिक साजिश है, जबकि पुलिस अभी मामले की जांच का हवाला दे रही है।

FacebookMastodonEmail

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *